हरियाणा विजिलेंस टीम ने जींद में की कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा
दो शिकायत एक साथ मिलने पर जींद विजिलेंस निरीक्षक मनीष सहारण व दूसरी टीम करनाल के विजिलेंस के निरीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी

जींद विजलेंस टीम की करवाई
जींद:- विजिलेंस ने दोनों प्राचार्याें के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। राज्य विजलेंस की टीम ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए चलाई गई बसों के बिल पास करने की बाबत में ट्रांसपोर्ट से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पाजू कलां के प्राचार्य को 50 हजार रुपये व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सफीदों के प्राचार्य को 55 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है। दोनों की कार्रवाई विजिलेंस की अलग अलग टीम बनाकर की गई।
दो शिकायत एक साथ मिलने पर जींद विजिलेंस निरीक्षक मनीष सहारण व दूसरी टीम करनाल के विजिलेंस के निरीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। जहां पर दोनों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी अलग-अलग रखे गए। गांव मुआना निवासी पिंटू ने राज्य विजलेंस की टीम को दी शिकायत में बताया था कि राज्य सरकार की छात्राओं को फ्री बस सेवा देने की स्कीम के अनुसार उसने बस चलवाई थी।
उनके द्वारा चलाई गई बसों के बिल पास करने के बाबत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाजू कलां के प्राचार्य जलबीर सिंह 50 हजार रुपये रिश्वत लेने की मांग कर रहा है। इसी तरह सफीदों निवासी कुलदीप ने दी कम्प्लेन में बताया था कि उसके द्वारा चलाई जा रही बस के बिल पास करने के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों के प्राचार्य रमेश 55 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर रहा था।
करनाल के निरीक्षक नरेंद्र कुमार की देखरेख में गठित टीम ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों के प्राचार्य रमेश को 55 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। ऐसी दौरान निरीक्षक मनीष सहारण के नेतृत्व वाली टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाजू कलां के प्राचार्य को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। जहां से विजलेंस की टीम ने उनके द्वारा ली हुयी रिश्वत की रकम भी बरामत कर ली .
"निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि अलग-अलग गठित विजलेंस टीमों द्वारा दो स्कूल प्राचार्यो को बसों के बिल पास करने की बाबत में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।"