कैथल: सरपंच के विजय जश्न में चली लाठियां, हुआ पथराव, पुलिस पर भी हमला
हालात बिगड़ते देख डीएसपी सज्जन कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने किया करीब 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कैथल के कलायत के जुलानीखेड़ा गांव में सरपंच नरेंद्र सिंह की जीत के जश्न में विवाद हो गया। सरपंच नरेंद्र सिंह की जीत के जश्न में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस टीम पर भी पथराव हुआ। इस आपसी झगड़े में पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने करीब 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।
पुलिसकर्मी संदीप ने कलायत थाना में शिकायत दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि, थाना कलायत में बतौर अनुसंधानकर्ता तैनात है। रविवार रात्रि करीब 10 बजे गांव जुलानी खेड़ा में सरपंच नरेंद्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह व हारा हुआ प्रत्याशी जसमेर उर्फ बबली पुत्र किशन लाल निवासी जुलानी खेड़ा के समर्थकों में में डीजे बजाने को लेकर आपस में झगड़ा हो रहा था। इस दौरान हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, एसपीओ प्रदीप कुमार, चालक सिपाही महावीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
यहां दोनों पक्षों का आपस में काफी तनाव हो रहा था। पुलिस ने दोनों पक्षों समझाने का प्रयास किया। इसके बाद हालात बिगड़ते देख डीएसपी सज्जन कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उप पुलिस अधीक्षक कलायत सज्जन कुमार व अन्य कर्मचारियों ने भी दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष एकदम तहस में आकर गंडासी डंडे से आपस में मारपीट करने लगे। इस बीच पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई। पुलिस कर्मियों ने मुश्किल से जान बचाई। सरकारी गाड़ी का शीशा टूट गया।
आरोप है कि, सरपंच नरेंद्र सिंह पक्ष के समर्थकों और दूसरे पक्ष के समर्थकों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से हमला किया और सरकारी कार्य में निर्वाह करते हुए बाधा डाली है। पुलिस ने इस मामले में करीब 100 आरोपितों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि, पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।