करनाल में सड़क पर कुचला पड़ा मिला व्यक्ति का शव, पोटली में बांधकर पुलिस ने भिजवाया मुर्दा घर

मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ रोड पर मरगैन के पास सड़क पर एक क्षत विक्षत डेड बॉडी पड़ी हुई है।

X

शव का न तो हाथ है और न ही कोई पैर

हरियाणा के करनाल में मेरठ रोड पर मरगैन के पास सड़क पर कुचली हुई डेड बॉडी मिली है। अभी तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई है। बॉडी बुरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका है। हालात यह थे कि शव को एक पोटली में बांधकर शवगृह भिजवाना पड़ा। पुलिस मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है। बड़ी बात तो यह है कि शव का न तो कोई हाथ है और न ही कोई पैर है।

मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मेरठ रोड पर मरगैन के पास सड़क पर एक क्षत विक्षत डेड बॉडी पड़ी हुई है। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। बुरी तरह से कुचले गए शव के छोटे-छोटे टुकड़ों को पुलिस ने एक पोटली में बांधा और मुर्दा घर में भिजवा दिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से भी शव की पहचान करवाई, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।

सिर के बालों से देखकर लग रहा व्यक्ति का शव:
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शायद कोई वाहन रात को इस व्यक्ति को कुचल कर चला गया। जिसके बाद वाहनों के नीचे आने से शरीर बुरी तरह से नष्ट हो गया है। एक दर्दनाक हादसा हुआ है। शव इस कदर कुचल चुका है कि पहचान भी हो पानी मुश्किल है कि यह शव आदमी का है या औरत का। सिर के छोटे बालों से अंदाजा लगाया गया है कि शव किसी व्यक्ति का है।

पुलिस जुटी मृतक की पहचान में:
सदर थाना के SHO मनोज कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे मेरठ रोड पर शव होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन शव बुरी तरह से कुचला हुआ है। इस वजह से मरने वाले की पहचान नहीं हो पा रही है। शव को मुर्दा घर में भिजवा दिया गया है। यदि 72 घंटे में मृतक की पहचान नहीं हो पाती है तो शव का दाह संस्कार करवा दिया जाएगा।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it