करनाल: ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए 11.50 लाख रूपए की व्यक्ति से ठगी
पीड़ित गुलाब सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज की, जांच शुरू
हरियाणा के करनाल जिले से एक धोकाधड़ी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति से ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 11.50 लाख रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति अपनी बहु को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहता था, लेकिन दोषी ने उससे पैसे ले लिए और उसकी बहु को विदेश नहीं भेजा। पुलिस ने पीड़ित की शिकयर पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
एचरा खुर्द गांव जींद निवासी गुलाब सिंह बताना ने थाना पुलिस को शिकायत दी और उसमें बताया कि, उसकी पुत्रवधु ज्योति स्टडी के लिए आस्ट्रेलिया जाना चाहती थी। इसके लिए वह नीलोखेड़ी के अस्पताल एरिया के वार्ड एक, गली नंबर 82 निवासी दीपक कत्याल से उसके घर पर फरवरी 2021 में मिला। इस दौरान आरोपी ने उसकी पुत्रवधु को आस्ट्रेलिया भेजने के लिए 11.50 रुपये की मांग की। उसने स्टडी फीस के नाम पर उससे 7.50 लाख रुपये और पुत्रवधु के सभी दस्तावेज ले लिए और 20 दिन बाद वीजा मिलने का आश्वासन दिया।
इसके बाद उसने बकाया रकम आढ़ती से लेकर और दो भैंसें बेचकर अदा कर दी। 20 दिन बीतने के बाद जब आरोपी से मिला तो उसने फीस संबंधी कुछ दस्तावेज उसे सौंपते हुए कहा कि जल्दी ही वीजा लग जाएगा। दस्तावेजों को चेक करवाने पर फीस संबंधी दस्तावेज फर्जी पाए गए। जिसके बाद आरोपी से रुपये वापस मांगे तो वह गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।
इस मामले कि जांच कर रहे अधिकारी, ईलम सिंह ने बताया कि पीड़ित गुलाब सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।