करनाल: मिड-डे मील में खराब आटे की रोटियां परोसी, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही
स्टॉक के कट्टों को बाहर निकलवाकर उनसभी की डिटेल जांची। खराब आटे की रोटियां बच्चों को परोसे जाने का खुलासा होते ही पुरे स्कूल में हड़कंप मच गया।

बच्चों के सेहत के खिलवाड़
करनाल जिला के घरौंडा के चौरा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में विद्यार्थियों को मिड-डे मील में एक्सपायरी डेट के आटे की रोटियां खिलाने का मामला सामने आया है। खुलासा तब हुआ जब खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल में निरिक्षण करने पहुंची थीं। मामला उजागर होने के बाद स्कूल प्रबंधकों ने हैफेड पर ख़राब आटा भेजने का आरोप लगाया। मामला कुछ और ही निकला, जांच में पाया गया कि, फ्रेश आटा लोहे की पेटी में छुपा रखा था। ऐसे में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी दिखी।
बतादें कि, गांव चौरा में मंगलवार को खंड शिक्षा शिक्षा अधिकारी परमजीत कौर निरिक्षण करने पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने पाया कि, विद्यार्थियों को एक्सपायरी डेट का आटा परोसा जा रहा है। इस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और जांच की तो पता चला जिस आटे से मिड डे मील तैयार हुआ है वो तीन दिसंबर को एक्सपायर हो चूका है।
इसके बाद उन्होंने स्टॉक के कट्टों को बाहर निकलवाकर उनसभी की डिटेल जांची। खराब आटे की रोटियां बच्चों को परोसे जाने का खुलासा होते ही पुरे स्कूल में हड़कंप मच गया। बतादें कि, खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल मुखिया मनोज से स्पष्टीकरण मांगा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
स्कूल ने हैफेड पर आरोप लगाया है कि, हैफेड ने आटा ही एक्सपायर भेजा है। लेकिन इस आरोप में भी स्कूल प्रबंधन और स्कूल के शिक्षक सवालों के घेरे में आ रहे हैं। जब स्कूल ने आटे की डिलीवरी ली, उस समय जांच क्यों नहीं की गई। ज्यादातर मिड डे मील का राशन लेते समय शिक्षक और प्रभारी इनका वजन आदि की जांच नहीं करते हैं। ऐसे में यहाँ भी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली है।
बतादें कि, 3 दिसंबर को एक्सपायर आटा आया था और जांच के दौरान स्कूल में करीब दो क्विंटल आटे का स्टॉक और पड़ा है। इसी में से रोज कहा खाना भी बन रहा है। 75 किलोग्राम आटा ऐसा भी है जिसकी पैकिंग पर एक्सपायरी डेट 15 जनवरी लिखी है। और इन आटे की थैलियों को लोहे की पेटी की अंदर ढककर रखा गया था। ऐसा इसीलिए कि बच्चों को एक्सपायरी डेट का आटा खिलाया जा सके और पूरा निकाला जा सके।
खंड शिक्षा अधिकारी, परमजीत कौर ने कहा कि, गांव चौरा के प्राइमरी स्कूल के मिड डे मील में एक्सपायरी डेट का आटा परोसने का मामला सामने आया है। सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि आटे की सप्लाई एक्सपायरी डेट आदि चेक करने के बाद ही लें। स्कूल से स्पष्टीकरण मांगा है। बुधवार को रिपोर्ट सौंपनी होगी। मामला जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में भी लाया गया है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।