खेड़ी-गुसाईयाना की सीमा से सटे राजस्थान के गांव में तेज बारिश व ओलावृष्टि से हुआ भारी नुकसान

अनेक गांव में कल शनिवार की शाम को भारी बारिश व ओलावृष्टि हुई

खेड़ी-गुसाईयाना की सीमा से सटे राजस्थान के गांव में तेज बारिश व ओलावृष्टि से हुआ भारी नुकसान
X

सिरसा - हरियाणा के सिरसा जिला के खेड़ी-गुसाइयाना गांव राजस्थान की सीमा से लगे हुए हैं। गांव के आसपास राजस्थान के लगते गांव में कल भारी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों में अत्यधिक नुकसान हुआ है। राजस्थान के गांव मेहराणा, गांधी, गांधी बड़ी बांसड़ा के साथ-साथ अनेक गांव में कल शनिवार की शाम को भारी बारिश व ओलावृष्टि हुई। जिसे किसानों की पूरी तरह से पक्की हुई फसल सर्वनाश हो गई। अचानक हुई इस बारिश ने किसानों की 6 महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया।

मेहराणा के किसानों को फसल में नुकसान देखकर लगा सदमा



कल शनिवार को शाम को अचानक तेज बारिश के साथ इन गांव में हुई ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को बिल्कुल चौपट कर दिया है। सबसे ज्यादा मेहराणा गांव की किसानों की फसल इस बारिश की चपेट में आई है। मेहराणा गांव के किसान जब बारिश बंद होने के बाद अपने खेतों में गए तो उन्होंने देखा कि गेहूं की फसल को इस बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि अब तो फसल का 15% हिस्सा बचाना भी मुश्किल हो गया है। किसान अपनी गेहूं की फसल में हुए नुकसान से सदमे में है। उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से पिछले 6 महीनों से लगातार मेहनत कर ऐसी फसल बनाई थी अगर हमें यह उम्मीद होती कि बिल्कुल मौके पर आकर फसलों का यह हाल होना है तो हम कभी सपने में भी गेहूं की फसल नहीं बोते। किसानों ने कहा कि हम अपने फसल में हुए नुकसान की बात को सरकार तक पहुंचाएंगे और मुआवजा देने की मांग करेंगे। ताकि फसल में हुई नुकसान की कुछ भरपाई हो सके।

Tags:
Next Story
Share it