मौसम विभाग ने दी अगले 3 दिनों तक हरियाणा के मौसम की संपूर्ण जानकारी

जाने आने वाले 3 दिनों में हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने दी अगले 3 दिनों तक हरियाणा के मौसम की संपूर्ण जानकारी
हरियाणा में बीते दिनों मार्च महीने में हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान है। मौसम विभाग ने आने वाले अगले 3 दिनों का पूर्वानुमान लगाते हुए मौसम की संपूर्ण जानकारी दी है। जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो आज का दिन साफ रहने वाला है। आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और हवाएं चलने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण कल 30 मार्च को मौसम में बदलाव दिखाई देगा। मौसम विभाग ने बताया की 30 मार्च की रात में हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते घने बादल छाएं रहने की उम्मीद है और कहीं-कहीं ओलावृष्टि व बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि 1 अप्रैल को भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और हरियाणा राज्य के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। आगे आने वाली 2 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि 24 मार्च को हरियाणा राज्य के कई जिलों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद 28 मार्च तक लगभग संपूर्ण हरियाणा में मौसम साफ रहा है और कहीं पर कोई नुकसान नहीं हुआ है।
30 मार्च को हो सकती है भारी बारिश और ओलावृष्टि
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया की 30 मार्च की रात को हरियाणा राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। हरियाणा में ऐसी संभावना पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते जताई जा रही है। मौसम विभाग की खबरों को देखते हुए हरियाणा के किसान अपनी सरसों की फसलों की कटाई-कढाई कर घर लाने की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि किसानों को यह डर सता रहा है कि कहीं दोबारा से ओलावृष्टि या बारिश हुई तो उनकी बची-खुची फसल भी बर्बाद हो सकती है। आपको बता दें कि बीते दिनों हुई ओलावृष्टि ने हरियाणा के किसानों की कमर तोड़ कर रख दी थी। जिससे अब उन्हें यह डर सता रहा है कि कहीं भविष्य में भी ओलावृष्टि उनकी फसलों को नुकसान ना पहुंचा दे।
APNAPATRAKAR