हुड्डा को कम है ज्ञान: कुलदीप बिश्नोई

बिश्नोई मंदिर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदमपुर से पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा की हल्का आदमपुर कांग्रेस का नहीं बल्कि पूर्व सीएम भजनलाल का गढ़ है।

हुड्डा को कम है ज्ञान: कुलदीप बिश्नोई
X

आदमपुर में कोई भी भाजपा को हरा नहीं सकता: रणजीत सिंह

आदमपुर उप-चुनाव की तारिख अभी सामने नहीं आई है लेकिन माहौल अभी से बन गया है। एक दूसरे पर आरोप और तंज कसना तेज हो गया है। कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा पर तंज कस्ते हुए कहा की उन्हें राजनीती का ज्ञान कम है।

भजनलाल का गड है आदमपुर:
बिश्नोई मंदिर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदमपुर से पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा की हल्का आदमपुर कांग्रेस का नहीं बल्कि पूर्व सीएम भजनलाल का गढ़ है। उन्होंने कहा की हलके की जनता चाहती है की आदमपुर हलके से भव्य बिश्नोई चुनाव में खड़े हों बाकी जो भी पार्टी का निर्णय होगा वो ही मंजूर होगा।

बिजली मंत्री ने क्या कहा:
बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा की वो खुद हल्का आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई के साथ जाकर वोट मांगेंगे। उन्होंने बताया की हल्का आदमपुर कांग्रेस का गढ़ तब होता था जब पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल कांग्रेस में होते थे। उन्होंने कहा की अब यहाँ आदमपुर में भाजपा को कोई भी हरा नहीं सकता।

ये भी पढ़ें: Adampur Bi-Elections Update : कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे को उतार सकते हैं मेदान में

Tags:
Next Story
Share it