घर में जाकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को तीन साल कैद की सजा

नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी को तीन साल कैद की सजा

घर में जाकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को तीन साल कैद की सजा
X

JIND ki khbar

घर में घुसकर नाबालिग के साथ छेड़खानी करने के मामले में एएसजे चंद्रहांस की अदालत ने सिटी की एक कालोनी निवासी यामीन उर्फ मीना को दोषी करार देते हुए तीन साल कैद व 3000 रुपये जुर्माना की सजा सुना दी है।

READ THIS:_Sirsa: शादी के तीन दिन बाद जेवरात व नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन, सिरसा ब्रेकिंग न्यूज़

अगर दोषी द्वारा जुर्माना नहीं भरा गया तो दोसी को तीन महीने की अतिरिक्त कैद काटनी पड़ेगी।

READ THIS:-हरियाणा में राजस्थान की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार विरोध करने पर मारी गोली

2019 का था मामला

17 दिसंबर 2019 का मामला था जिसमे महिला थाना में जींद की एक कालोनी की महिला ने दी कम्प्लेन में बताया था,कि आरोपी रात के अंधरे मै उनके घर में घुस गया और उसकी लड़की का मुंह बंद करके बाथरूम में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ और जोर जबरदस्ती की।

READ THIS:_शादीशुदा भांजे से प्यार पहले पीटा फिर काटे बाल

इस पर महिला थाना पुलिस ने केस फाइल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

apnapatrkar

देश विदेश की ताज़ा ख़बरों के लिए, क्लिक एंड फॉलो करें:

Tags:
Next Story
Share it