विकास का एक ही नाम 'मीनू बेनीवाल', ऐलनाबाद की बदल रही तस्वीर

समाज सेवी मीनू बेनीवाल ने ऐलनाबाद क्षेत्र में 4 गांवों में SC चौपाल और 1 गांव में BC चौपाल को मंजूरी दी है।

विकास का एक ही नाम मीनू बेनीवाल, ऐलनाबाद की बदल रही तस्वीर
X

सिरसा जिला के ऐलनाबाद क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से हो रहे

Sirsa News: सिरसा जिला के ऐलनाबाद क्षेत्र में विकास कार्य बहुत गति से हो रहे हैं। इन सबके पीछे समाज सेवी मीनू बेनीवाल का बहुत बड़ा हाथ है। ऐलनाबाद हलके में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सबकी जुबान पर एक ही नाम आता है और वो है 'मीनू बेनीवाल'। लाइब्रेरी हो, गौशाला में सेवा हो, सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट बांटना हो और भी बहुत कुछ, ये सब काम समाज सेवी मीनू बेनीवाल हलके में रॉकेट की स्पीड से करवा रहे हैं। आइए बताते हैं क्या-क्या किए हैं इन्होंने समाज सेवी काम।

Read This: हिंदी में होगी अब MBBS की पढ़ाई, अमित शाह करेंगे हिंदी में तीन किताबें लॉन्च

समाज सेवा में आगे:
कुछ समय पहले मीनू बेनीवाल को बहुत कम लोग ही जानते थे। लेकिन अब हर तरफ मीनू बेनीवाल की चर्चाएं होने लगी है। एक समाजसेवी के तौर पर मीनू ने अपना नाम बहुत बड़ा बना लिया है। ऐलनाबाद क्षेत्र में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक मीनू का नाम जुबान में चढ़ा हुआ है। ऐलनाबाद के किसी भी गांव में मीनू जाते हैं और वहां के स्थानीय लोग अपनी मांगे रखते हैं तो मीनू बेनीवाल तुरंत ही उनकी समस्याओं का समाधान कर देते हैं।

meenu beniwal ellenabad

Read This: Congress Bharat Jodo Yatra: यात्रा में शामिल हुए मल्लिकार्जुन खरगे, उठ सकते हैं चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल

4 गांवों में बनेगी SC चौपाल, 1 गांव में BC चौपाल:
समाज सेवी मीनू बेनीवाल ने ऐलनाबाद क्षेत्र में 4 गांवों में SC चौपाल और 1 गांव में BC चौपाल को मंजूरी दी है। मीनू बेनीवाल ने गांव कर्मशाना, खारी सुरेरां, पोहड़कां और मल्लेकां में SC चौपाल और गांव ढाणी शेरावाली में BC चौपाल के लिए मंजूरी दे दी है।

बरुवाली-2 में 10 एकड़ खाल को मंजूरी:
मीनू बेनीवाल ने गांव बरुवाली-2 में मोगा नंबर 87000 के लिए 10 एकड़ के खाल को मंजूरी दी है और इस खाल का काम बहुत जल्द ही शुरू होगा।

गीगोरानी माइनर पर बनेगा पूल:
राजपुरा सहानी गांव की 30 साल पुराणी मांग को समाज सेवी मीनू बेनीवाल ने मंजूरी दे दी है। बतादें कि, गीगोरानी माइनर पर अब जल्द ही पूल बनेगा, गांव वासियों की ये बहुत पुरानी मांग थी।

Read This: घर में जाकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को तीन साल कैद की सजा

इन-इन कामों को मिली मंजूरी:
समाज सेवी मीनू बेनीवाल ने गंजा रुपाणा में हनुमान मंदिर से ठुईयां रोड तक IBP रास्ता मंजूर करवा दिया। कासी का बास में मोगा नंबर 43670/L ऐलनाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी राजबीर रोड के खेत तक सारा खला पक्का मंजूर हो गया है। माधोसिंघाना गांव में बैरागी धर्मशाला को मंजूरी मिल चुकी है। गांव जमाल में SC (धानक समाज) धर्मशाला को मंजूरी मिल गई है। माखोसरानी गांव में बस स्टैंड से तरकांवाली सड़क तक का रास्ता मंजूर हो गया है।

ऐलनाबाद के 60 गांवों में खुलेंगी आधुनिक लाइब्रेरी:
ऐलनाबाद के 60 गांवों में आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी को मंजूरी मिल चुकी है। बतादें कि, 30 दिसंबर से पहले ये लाइब्रेरी शुरू हो जाएंगी।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it