प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड और हॉलीवुड का जाना माना चेहरा है।
प्रियंका चोपड़ा के इस खुलाशे से चारो तरफ सनसनी फ़ैल गयी।
इस बात का खुलासा किया है कि बॉलीवुड के एक डायरेक्टर उन्हें इनर वियर में देखना चाहते थे.
प्रियंका चोपड़ा ने 'द जो रिपोर्ट' के साथ एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया
कि जब वो एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी
उस मूवी में एक्ट्रेस एक अंडरकवर एजेंट का रोल निभा रही थी.
एक सीन में मुझे एक शख्स को सिड्यूस करना था, जिसके लिए मुझे एक-एक करके कपड़े उतारने थे
इसलिए सीन के लिए मैं ज्यादा कपड़े पहनना चाहती थी
इसके बाद फिल्म प्रोड्यूसर ने कहा, 'मैं तुम्हें अंडरवियर में देखना चाहता हूं, वरना कोई क्यों इस फिल्म को देखने आएगा?
'ये बात सीधे मुझसे नहीं, बल्कि मेरे ही सामने मेरी स्टाइलिस्ट से कही. यह इतना अमानवीय पल था
मुझे उस वक्त महसूस हुआ कि मेरा हुनर किसी काम का नहीं है.
दो दिन काम करने के बाद उन्होंने कहा कि वह फिल्म से बाहर हो गईं और उनके पैसे लौटा दिए.'
click here