23 मई को रेडमी का नया फोन Redmi A2 लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत सिर्फ 6 हजार रुपये है।
इस फ़ोन ने आते ही माक्रेट में हलचल बढ़ा दी है।
Redmi Mobiles पिछले कुछ साल से मार्केट में अपना दबदबा बना चुके हैं।
रेडमी ने बहुत सारे मोबाइल लॉन्च किये है। वहीं इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है वो है- Redmi A2।
इस Redmi New Phone का कारण है - इसकी कीमत। यह रेडमी सीरीज का अब तक का सबसे सस्ता फोन है।
इसके अलावा इसको आप मात्र 301 रुपये की एमआई पर भी घर ला सकते हैं।
इसके अलावा इस साल रेडमी ने और भी लेटेस्ट फीचर वाले Mobile Phone लॉन्च किये हैं।
रेडमी फोन बजट फ्रेंडली होने के साथ बाकी मोबाइल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
यह रेडमी का फोन 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ आता है।
अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन में आपको हाई परफॉरमेंस MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मिलता है, जो बहुत ही फ़ास्ट काम करता है।