दिल्ली कूच को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने तेज किया प्रचार अभियान

किसानो का कहना है की अब सरकार इन मांगो को लेकर गंभीर नहीं है

दिल्ली कूच को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने तेज किया प्रचार अभियान
X


भारतीय किसान यूनियन गांवों का दौरा कर की दिल्ली कूच में जाने की अपील

जींद - भारतीय किसान यूनियन ने 20 मार्च के दिल्ली कूच को लेकर प्रचार अभियान तेज कर दिया है। वीरवार को भाकियू ने नौगामा खाप के ईक्कस, ईंटल कलां, सिसर, राजपुरा भैण, रामराये, पोंकरी खेड़ी, बीबीपुर, घिमाणा गांवों में पहुंचकर किसानों से 20 मार्च को दिल्ली जाने की अपील की। इसके अलावा गुलकनी गांव में किसान शहीदी स्मारक पर बैठक भी की गई। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल पोंकरी खेड़ी ने कहा कि दिल्ली में चले किसान आंदोलन के दौरान सरकार के साथ समझौता हुआ था। इसके बाद किसानों ने आंदोलन को स्थगित कर दिया था। किसानो का कहना है की अब सरकार इन मांगो को लेकर गंभीर नहीं है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश के सभी किसान संगठन 20 मार्च को दिल्ली में जुटेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के किसान ट्रेनों व नजदीक के किसान अपने-अपने साधनों से दिल्ली पहुंचेगे। इसको लेकर हर गांव के किसान मजदूरों में भारी जोश है। इस अवसर पर जिला प्रधान बारू राम रूपगढ़, बिंद्र नंबरदार ईंटल कलां, छज्जू राम कंडेला, राममेहर नंबरदार गुलकनी, रणधीर ईक्कस, चंद्र बीबीपुर, जयबीर राजपुरा भैण, अमरनाथ पोंकरी खेडी मौजूद रहे।

APNAPATRAKAR

Tags:
Next Story
Share it