विधायकअमित सिहाग ने विधानसभा में फिर से सरकार को घेरा,
सत्ता में बैठे विशेष परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए हज़ारों किसानों के हितों से की जा रही खिलवाड़ :अमित सिहाग

सत्ता में बैठे विशेष परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए हज़ारों किसानों के हितों से की जा रही खिलवाड़ :अमित सिहाग
हरियाणा बजट सत्र के शून्य काल के दौरान हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने एक बार फिर से कालूआना खरीफ चैनल के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का काम किया। सिहाग ने कहा कि सत्ता में बैठे हुए एक विशेष परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कालुआना खरीफ़ चैनल के नक्शे में फेरबदल करके हज़ारों किसानों के हितों से खिलवाड़ करने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब कांग्रेस सरकार थी उस समय वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह के प्रयासों के चलते 16 फरवरी 2014 को डबवाली में आयोजित रेल पुल रैली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस कालुआना खरीफ चैनल का नींव पत्थर रखा था।
उन्होंने बताया कि उस समय बनाए गए नक्शे के हिसाब से 11 गांवों के हज़ारों किसानों के 19700 एकड़ रकबे को सिंचाई हेतु घग्घर के पानी की सौगात मिलनी थी, लेकिन अब नक्शे में किए गए फेरबदल के चलते केवल 7 गांवों के 9200 एकड़ रकबे को ही घग्घर का पानी मिल पाएगा और गंगा,कालुआना,गोदिका, मुन्नावाली गांव के किसानों को इस पानी से पूरी तरह वंचित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि अमित सिहाग विधायक बनने के बाद से ही भाजपा सरकार द्वारा कालूआना खरीफ चैनल को रद्द किए जाने के मुद्दे को लगातार विधानसभा के अंदर व बाहर उठा रहे हैं। पहली बार सरकार ने उनको कहा था कि पानी की कमी के कारण कालुआना खरीफ चैनल को रद्द कर दिया गया है, तब सिहाग ने दस्तावेजों का हवाला देते हुए सरकार से पूछा था कि जब सिरसा जिले में चार अन्य नए खरीफ चैनल बन सकते हैं तो कालुआना खरीफ चैनल क्यों नहीं बन सकता? इसके बाद जब सरकार विधायक की मांग पर कालुआना खरीफ चैनल बनाने लगी तो विधायक के संज्ञान में आया कि सत्ता में बैठे एक विशेष परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए इसके नक्शे में बदलाव करके इसको चक फरीदपुर तक ही सीमित कर दिया गया है।
सिहाग ने इस पर अपना विरोध दर्ज करवाते हुए विधानसभा में चल रहे मौजूदा बजट सत्र में सरकार को फिर से घेरने का काम करते हुए कहा कि नक्शे में बदलाव के चलते कई गांवों के हज़ारों किसान घग्घर के पानी से वंचित रह जाएंगे। अतः कालूआना खरीफ चैनल को उसके असली नक्शे के हिसाब से बनाया जाए ताकि किसानों के हितों की रक्षा हो सके।
विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिनके पास यह महकमा है, उनसे सवाल किया कि आप सत्ता में बैठे हुए एक राजनीतिक परिवार का सरंक्षण करेंगे या फिर आम किसानों के हितों की रक्षा करेंगे? उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि कालुआना खरीफ चैनल को उसके असली नक्शे के हिसाब से बनाया जाए और जरूरत पड़ने पर चक फरीदपुर के लिए अलग से ब्रांच बनाई जाए।