HARYANA BREAKING:- आपसी विवाद के चलते घर के तीन बचे जिन्दा जले, माँ बाप की हालत नाजुक

शनिवार की रात किसी बात को लेकर परिवार का आपस में झगड़ा हो गया और फिर इतना बड़ा कदम उठाया गया

HARYANA BREAKING:- आपसी विवाद के चलते घर के तीन बचे जिन्दा जले, माँ बाप की हालत नाजुक
X

हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज़

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रविवार को एक ही परिवार के 3 मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता बुरी झुलस गए। बताया जा रहा है कि घर के मुख्य वयक्ति द्वारा घर में चल रहे बाद विवाद के चलते ऐसा कदम उठाया था . पड़ोसी जब उन्हें बचाने पहुंचे तो पांचों के आपस में रस्सी से पैर बंधे हुए थे। कसौला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। गंभीर रूप से घायल दंपती को रोहतक PGI में ले जाया गया है. जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

निजी कम्पनी में काम करता था वयक्ति

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव गढ़ी बोलनी निवासी लक्ष्मण एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे। शनिवार की रात किसी बात को लेकर परिवार का आपस में झगड़ा हो गया और फिर इतना बड़ा कदम उठाया गया. रात में परिवार के सभी सदस्य घर में सोए हुए थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 1 बजे घर के अंदर से जोरदार धमाका हुआ। पड़ोसी जितेंद्र और उसका भाई घर पहुंचे तो खिड़की (रोशनदान) उखड़ा हुआ था, जबकि छत का कुछ हिस्सा धमाके की वजह से भिखरा पड़ा था . बच्चो के पेरो में रस्सी बंदी थी.

धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी जितेन्द्र और अन्य लोग जब लक्ष्मण के घर भाग कर पहुंचे तो उन्होंने देखा की दोनों सिलिंडर खुले हुए थे। इतना ही नहीं, चूल्हा भी खुला हुआ था। कमरे चारो तरफ से धुवें के गुबार निकल रहे थे। अंदर जाकर उसने बड़ी सब को बहार निकलने की कोशिश की, पड़ोसियों ने जब पांचों को बाहर निकाला तो सभी के पेरो पर रस्सी बंदी हुयी थी। इसके बाद उन्हें फोरन रात में ही पहले ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया।

तीनो बच्चे जल गए जिन्दा

पांचों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत रोहतक PGI रोहतक भेज दिया, जहां बेटी अनीषा (16), निशा (14) व बेटे हितेश (12) ने वहां पर पहुंच कर दम तोड़ दिया था, जबकि लक्ष्मण (34) व उसकी पत्नी रेखा (31) की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घर में जहरीले पदार्थ के कुछ सामग्री भी बरामत हुयी है, जिससे अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि उन्होंने पहले जहरीले पदार्थ का सेवन किया है और बाद में यह पूरी वारदात हुयी है। कसौला थाना पुलिस मोके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है।

हमारे साथ व्हाट्सप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Tags:
Next Story
Share it