SHO बन ठगे 15 लाख रूपए

पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने बताया की उसके पास किसी गौरव मल्होत्रा नाम से फ़ोन आया और उसने कहा की उसके पास सुरेंदर की अश्लील वीडियो है जो वो यूट्यूब पर अपलोड है जिसके खिलाफ उसपर कारवाही होगी।

SHO बन ठगे 15 लाख रूपए
X

पीड़ित ने सिरसा साइबर ठाणे में दी शिकायत

सिरसा: शहर का एक व्यक्ति खुद को साइबर ठाणे का एसएचओ (SHO) बताकर ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए ठग गया। मामला अब सिरसा साइबर ठाणे में हैं और पुलिस जांच में जुटी है।

क्या था मामला;
पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने बताया की उसके पास किसी गौरव मल्होत्रा नाम से फ़ोन आया और उसने कहा की उसके पास सुरेंदर की अश्लील वीडियो है जो वो यूट्यूब पर अपलोड है जिसके खिलाफ उसपर कारवाही होगी। अगर मामला दबाना चाहता है तो पैसे लगेंगे। पीड़ित व्यक्ति ने समाज के दर से की बदनामी न हो उसने 15 लाख रूपए आरटीज़ीएस करवा दिए। पहले पीड़ित व्यक्ति ने दो लाख रूपए डलवा दिए और उसके बाद जब फ़ोन आया तो उसने पुलिस कारवाही के दर से पुरे पैसे जमा करवा दिए जितने ठग ने मांगे थे।

मामला सिरसा साइबर ठाणे में:
सुरेंदर ने सिरसा साइबर ठाणे में शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस अब जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal : धनश्री ने सरनेम हटाया, चहल बोले नयी जिंदगी की शुरुआत

देश विदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए यहाँ : क्लिक करें

Tags:
Next Story
Share it