सिरसा: भ्रूण जांच मामले में पंजाब की आशा वर्कर गिरफ्तार
महिला ने पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम कमलेश है और वो आहलूपुर, पंजाब की रहने वाली है।

पुलिस कर रही मामले की जांच
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग मामले में पंजाब निवासी एक आशा वर्कर को काबू किया है। महिला सामान्य अल्ट्रासाउंड करवा महिला के गर्भ में लड़का होने की जानकारी देकर उन्हें गुमराह कर पैसे ऐंठती थी।
जिला सिविल अस्पताल में मेडिकल अफसर डॉ. साकेत सेतिया ने बताया कि, CMO डॉ. मनीष बंसल के पास सुचना आई थी कि पुनजब कि महिला शहर में भ्रूण लिंग जांच का धंधा चलाती है। इसा करके वो लोगों से पैसा ऐंठती है।
CMO ने तुरंत प्रभाव से जिला PNDT सेल इंचार्ज डॉ. साकेत सेतिया व हुड्डा अर्बन डिस्पेंसरी इंचार्ज डॉ. विकास सिंह की टीम गठित की। टीम ने एक डिकोय ग्राहक के साथ उक्त महिला से संपर्क किया। आशा वर्कर ने 40 हजार रूपए में सौदा तय किया। इसके बा आरोपी आशा वर्कर ने डिकोय की निजी इमेजिंग सेंटर में नार्मल अल्ट्रासाउंड जांच करवाई।
इसके बाद वो रिपोर्ट लेकर बाहर आते हुए डिकोय ग्राहक से बोली कि बधाई को आपके बेटा ही है। इस पर डिकोय ने टीम को इशारा किया। टीम को इशारा मिलते ही ताक में बैठी टीम ने आशा वर्कर को 39 हजार रूपए की नकदी सहित दबोच लिया।
महिला ने पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम कमलेश है और वो आहलूपुर, पंजाब की रहने वाली है। उसने बताया कि वो नार्मल रिपोर्ट कराकर अंदाज से कोख में बेटा या बेटी बताती है और ऐसे में गुमराह करके पैसे ऐंठ लेती है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।