Sirsa News: गांव ढूकड़ा के पास नहर टूटी, 100 फीट चौड़ी है दरार

नहर में दरार की सुचना प्रशासन को दे दी गई है।

Sirsa News: गांव ढूकड़ा के पास नहर टूटी, 100 फीट चौड़ी है दरार
X

सैंकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबी

सिरसा जिले के नाथूसरी चोपटा खंड के गांव ढूकड़ा के पास से गुजरने वाली नहर टूट गई है। ये नहर नोहर फीडर है। आज (बुधवार) सुबह 5 बजे नहर में दरार आ गई थी।

ग्रामीणों ने बताया कि, फीडर में दरार आने से पानी का भाव गांव की तरफ हो गया है, सुचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए।

Also Read: Hisar News: नगर निगम चुनावों से पहले, डेरा प्रेमियों का शक्ति प्रदर्शन, हिसार में हुआ सत्संग

नहर में दरार की सुचना प्रशासन को दे दी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि, बुधवार सुबह अचानक नहर टूट गई और इस बार ये नहर गांव की तरफ टूटी है।

ग्रामीणों ने बताया कि, ये नहर पहले भी कई बार टूट चुकी है लेकिन हमेशा ये उलटी दिशा में टूटती थी, जिससे फसल को नुक्सान होता था। लेकिन इस बार ये नहर गांव की तरफ से टूटी है।

Watch This: हरियाणा का टैलेंट.. सिरसा के खेड़ी गांव से निकले कोहिनूर हीरे, बच्चों का टैलेंट देख, हो जाएंगे हैरान

बतादें कि, नहर के टूटने से सैंकड़ों एकड़ सरसों और गेंहू की फसल पानी में डूब गई है। इस नहर में करीब 100 फ़ीट चौड़ी दरार आई है।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it