सिरसा-डबवाली हाईवे पर कार-स्कूल वैन की टक्कर, हादसे में दो की मौत

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के निजी अस्पताल भिजवा दिया है।

सिरसा-डबवाली हाईवे पर कार-स्कूल वैन की टक्कर, हादसे में दो की मौत
X

तीन घायल, धुंध के चलते हुआ हादसा

सिरसा-डबवाली नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। स्कूल वैन और कार की टक्कर हुई और हादसे में कार सवार दंपति की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान डबवाली निवासी देशराज (65) साल और उसकी पत्नी दर्शन रानी के रूप में हुई है।

इस हादसे में उनका दामाद और दो बेटे भी घायल हुए हैं। उन सभी को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के निजी अस्पताल भिजवा दिया है। परिजनों के बयान दर्ज करके पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, डबवाली से मंगलवार सुबह कार चालाक अमित अपने पिता देशराज का चेकअप करवाने के लिए सिरसा आ रहा था। रस्ते में पंजुआना के एक निजी स्कूल की वैन के सड़क पर कट आने पर यूटर्न लिया, अमित को अधिक धुंध के चलते वैन दिखाई नहीं दी। जिस कारण स्कूल वैन और कार में टक्कर हो गई।

हादसे में कार चालक अमित व उसका भाई पवन और जीजा लखविंदर घायल हो गए। अमित के पिता देशराज और दर्शन रानी की मौत हो गई। पवन के बयान पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस हादसे के मामले की जांच बड़ागुढ़ा थाना पुलिस कर रही है।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it