Dabwali News: गोल चोंक पर फ्लेक्स हटाने में नगर परिषद कर रही भेदभाव पूर्ण रवैया: अमन भारद्वाज

अमन ने बताया कि 25 दिसंबर को बार-बार नगर परिषद अधिकारियों व नगर परिषद अध्यक्ष टेकचंद छाबड़ा से आग्रह करने पर भी बोर्ड न हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Dabwali News: गोल चोंक पर फ्लेक्स हटाने में नगर परिषद कर रही भेदभाव पूर्ण रवैया: अमन भारद्वाज
X

गोल चौक पर बोर्ड लगवाने वालों के साथ ही बोर्ड बनाने वाली दुकानों पर भी कार्यवाही करें नगरपरिषद: अमन भारद्वाज

डबवाली के गोल चौक पर फ्लेक्स लगाने को लेकर अमन भारद्वाज ने एक बार फिर से नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने नगरपरिषद पर फ्लेक्स लगाने में भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

इस विषय में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए समाजसेवी, कांग्रेस प्रवक्ता एवं हरियाणा कांग्रेस आईटी सेल के एग्जीक्यूटिव सदस्य अमन भारद्वाज ने कहा कि, विगत दीपावली से वह लगातार चौक पर बोर्ड न लगाने के लिए नगर परिषद से आग्रह कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने नगर परिषद द्वारा उनकी पार्टी के दीवाली पर लगाए गए बोर्डों को हटाने की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की थी।

उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर उनकी पार्टी द्वारा लगाए गए बोर्डों को हटाये जाने नगर परिषद का प्रशंसनीय काम था।

gol chowk dabwali poster

अमन ने बताया कि 25 दिसंबर को बार-बार नगर परिषद अधिकारियों व नगर परिषद अध्यक्ष टेकचंद छाबड़ा से आग्रह करने पर भी बोर्ड न हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। भारद्वाज ने कहा कि एक तरफ धुंध के चलते वैसे ही विजिबिलिटी बहुत कम हुई पड़ी है ऊपर से चौक पर होर्डिंग लगाकर नगर परिषद हादसे को न्योता दे रही है। उन्होंने कहा कि डबवाली की सभी सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं ने चौक पर बोर्ड न लगाने को सराहा था और चौक पर बोर्ड लगाना बंद भी कर दिया था, लेकिन नगर परिषद के ढीले रवैए के चलते दोबारा से हर त्यौहार व राजनीतिक कार्यक्रमों के बोर्ड लगने का खदशा है। उन्होंने आमजन से भी चौक की सुंदरता बनाए रखने के लिए बोर्ड न लगाने के लिए सहयोग की अपील की है।

अमन भारद्वाज ने कहा कि चौक पर फ्लेक्स लगाने से जहां हादसा होने का भय बना रहता है वहीं चौकी सुंदरता को भी दाग लगता है। उन्होंने नगर परिषद को सुझाव दिया कि अगर उनके कहने पर भी लोग फ्लेक्स लगाने से बाज नहीं आते तो उनको वहां पर बकायदा एक बोर्ड पर चस्पा करके बोर्ड लगाने व बोर्ड को बनाने वाले दोनों पर कार्यवाही की चेतावनी देनी चाहिए ताकि भविष्य में बोर्ड न लगाए जाएं।

अमन भारद्वाज ने नगर परिषद से आग्रह किया है कि वह बोर्ड लगाने वालों के साथ साथ चोंक पर फ्लेक्स लगाने बनाने वाली दुकानें हैं उन पर भी कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि वह चौक में बोर्ड लगाने से गुरेज करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर परिषद उनके आग्रह को मानते हुए भविष्य में किसी प्रकार का बोर्ड न लगाने को सुनिश्चित करेगा ताकि डबवाली चोंक सुंदरता को दाग ना लगे।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it