कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व: इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

इंदिरा गांधी ने कभी भी स्वार्थ की राजनीति नहीं की और देशहित में अनेक ऐसे कड़े निर्णय लिए जिससे उन्हें आयरन लेडी कहा जाने लगा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व: इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि
X

आयरन लेडी ने कई कड़े फैसले लिए

आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर सिरसा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट विजय वर्मा की अध्यक्षता में स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।

यह जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अमन भारद्वाज ने बताया कि पूर्व पार्षद विनोद बंसल, शहरी प्रधान पवन गर्ग, जगसीर मिठड़ी, पूर्व पार्षद रविन्द्र बिंदु आदि वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में देश ने विकास की नईं बुलंदियों को हासिल किया। उन्होंने देश से गरीबी दूर करने के लिए अनेक ठोस कदम उठाए व 20 सूत्रीय कार्यक्रम चलाकर देश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया।

वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने कभी भी स्वार्थ की राजनीति नहीं की और देशहित में अनेक ऐसे कड़े निर्णय लिए जिससे उन्हें आयरन लेडी कहा जाने लगा। देश सेवा के रास्ते पर चलते हुए उन्होंने अपनी जान तक कुर्बान कर दी। मंच संचालन निवर्तमान पार्षद विनोद बंसल ने किया।

इस अवसर पर गुरमेल बराड़, डॉ मदन लाल,रोशन नंबरदार, कृष्ण भाट,जगतापाल, देसराज, संदीप कुमार, गुरजंट सिंह प्रेमी, सुखमंदर प्रधान, हरनाम सिंह, जगसीर मिठड़ी, मास्टर गुरदर्शन सिंह, युवा शहरी प्रधान सुमित मिढ़ा, बनवारी लाल,रविन्द्र बिंदु, मदन सिंह,जसपाल नंबरदार, मास्टर चीमा, मनवीर मान, बजरंग थालोड़ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it