चौटाला परिवार शादी : दिग्विजय का बैठा बान, भात की रस्म पूरी, आज सिरसा पहुंचेंगे दिग्गज
वैवाहिक कार्यक्रमों से एक दिन पहले दिग्विजय चौटाला ने भाभियों के साथ कोरड़ा होली भी मनाई। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो खूब वायरल हुए।

सिरसा। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला की शादी की तेयारिया जोरो पर चल रही है। जजपा संस्थापक अजय चौटाला की उपस्थिति में वीरवार को बान और भात का कार्यक्रम हुआ।
इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिग्विजय चौटाला के सिर पर झोल भी डाला। वैवाहिक कार्यक्रमों से एक दिन पहले दिग्विजय चौटाला ने भाभियों के साथ कोरड़ा होली भी मनाई। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो खूब वायरल हुए।
सिरसा स्थित चौटाला हाउस में कार्यक्रम वीरवार को शुरू हो गया। सुबह बान और भात का कार्यक्रम हुआ। ननिहाल पक्ष से आए रिश्तेदारों ने भात भरा। इसके बाद दूल्हे को बान रस्म में शामिल किया। अब शुक्रवार के जीटीएम ग्राउंड में प्रीतिभोज का आयोजन होगा। इसमें हरियाणाा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी दूसरे लोग शामिल होने की सूचनाएं मिल रही है । योग गुरु बाबा रामदेव के भी आने की जानकारी भी मिल रही है। इस कार्यक्रम में बाद िदल्ली में मुख्य आयाेजन होंगे। 13 मार्च को रिंग सेरेमनी व 15 मार्च को शादी होगी।
दिग्विजय ने की बान की रस्मे पूरी
हरियाणवी होली यानी भाभियों और चाचियों की कोरड़े वाली होली का नजारा वीरवार को चौटाला हाउस में नजर आया। दिग्विजय चौटाला ने भाभियों के साथ कोरड़े वाली होली खेली। भाभियों ने कोरड़े मारकर होली की रस्म को भी पूरा किया।
60 हजार लोगों पहुंचेंगे,अतरिक्त पुलिस बल को किया तैनात
चौटाला परिवार की शाही शादी का प्रीतिभोज शुक्रवार को होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 16 एकड़ के मैदान में वाटरप्रूफ टेंट पूरी तरह वातानुकूलित तरीके से तैयार कर लिया गया है। करीब 60 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए 1000 जवानों को तैनात किया जाएगा। हिसार से पुलिस की दो कंपनियों को भी बुलाया गया है। चार डीएसपी और सात इंस्पेक्टर की ड्यटी लगाई गई हैं। वीआईपी अतिथियों की एंट्री अलग रास्ते से होगी। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए भी रूट प्लान बनाया गया है ताकि जाम जैसी स्थिति न हो और किसी भी प्रकार की आमजन को परेशानी न हो .