सिरसा: GST चोरी मामले में आरोपी अमित बंसल की पांच दिन की रिमांड

शनिवार को हिसार स्टेट विजिलेंस की टीम ने सिरसा के एफ ब्लॉक स्थित पद्म बंसल के घर छापा मारा था और आगे की करवाई की।

सिरसा: GST चोरी मामले में आरोपी अमित बंसल की पांच दिन की रिमांड
X

स्टेट विजिलेंस की टीम बंसल से करेगी पूछताछ

GST चोरी मामले में गिरफ्तार सिरसा के एफ ब्लॉक निवासी पद्म बंसल के बेटे अमित बंसल को रविवार को स्टेट विजिलेंस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इस मामले में अमित बंसल को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

अमित बंसल से अब स्टेट विजिलेंस टीम GST चोरी और फर्जी फर्म मामले से जुड़े दूसरे आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी।

बतादें कि, शनिवार को हिसार स्टेट विजिलेंस की टीम ने सिरसा के एफ ब्लॉक स्थित पद्म बंसल के घर छापा मारा था और आगे की करवाई की। स्टेट विजिलेंस टीम ने आठ घंटे तक बंसल के घर की तलाशी ली थी।

हिसार के DSP गौरव शर्मा के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने बंसल के घर से मिले दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर अमित बंसल को गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को स्टेट विजिलेंस टीम ने आरोपी अमित बंसल को कोर्ट में पेश किया था।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it