कालांवाली: बड़ागुढ़ा CHC में मिली खामियां, विधायक शीशपाल बोले स्वास्थ्य मंत्री को करेंगे शिकायत
विधायक ने डिटेल मांगी तो पता चला कि पिछले तीन दिन से पोर्टल ही बंद है।

कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला ने किया बड़ागुढ़ा CHC का निरिक्षण
सिरसा के कालांवाली हल्के से विधायक शीशपाल केहरवाला ने गांव बड़ागुढ़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण किया। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि, अस्पताल में मिली खामियों के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराएंगे।
बड़ागुढ़ा की ग्राम पंचायत और युवा क्लब ने CHC में डॉक्टरों के समय पर अस्पताल में नहीं आने व मरीजों का इलाज के बजाए ज्यादातर मामलों में रेफेर करने की शिकायत कुछ दिनों पहले खुले दरबार में उपयुक्त से की थी।
गांव सहारनी के निवासी दिव्यांग कश्मीर सिंह ने बताया कि, वह अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सीएचसी के बार-बार चक्कर काटने को विवश हैं। उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
CHC में डॉक्टर्स और कर्मचारी अपनी मरमरजी से ड्यूटी पर आते हैं। विधायक शीशपाल केहरवाला ने अस्पताल के कर्मचारी सतवीर सिंह के बारे में पूछा तो चिकित्सकों ने कहा कि, वह छुट्टी पर है।
विधायक ने बॉयोमेट्रिक हाजिरी के बारे में पूछा तो उन्हें हाजिरी रजिस्टर दिखाया गया। सतवीर सिंह की हाजिरी रेजिस्टर में CL लगी हुई है। विधायक ने उनसे अर्जी मांगी। इसके बाद चिकिसकों ने कहा कि, सीएल लीव की अर्जी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड होती है। विधायक ने डिटेल मांगी तो पता चला कि पिछले तीन दिन से पोर्टल ही बंद है।
कालांवाली विधायक, शीशपाल केहरवाला ने कहा कि, सीएचसी बडागुढ़ा में चिकित्सकों द्वारा अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर न होने व मरीजों की सुनवाई न करने की शिकायतें काफी समय से मिल रही थी। इसको लेकर निरीक्षण किया गया। सीएचसी में काफी अनियमितताएं सामने आई है। इस विषय में स्वास्थ्य मंत्री व सीएमओ को शिकायत करेंगे।