सिरसा: गांव खेड़ी में शहीद रमेश गोदारा की पहली पुण्यतिथि में लगा निशुल्क आंखों का कैंप, 7 मरीजों का ऑपरेशन करवाया

इस कैंप में निशुल्क आँखों की जांच और शुगर की जांच की गई।

सिरसा: गांव खेड़ी में शहीद रमेश गोदारा की पहली पुण्यतिथि में लगा निशुल्क आंखों का कैंप, 7 मरीजों का ऑपरेशन करवाया
X

गोदारा परिवार ने 41 जरूरतमंद परिवारों को बांटे गर्म कंबल

आज सिरसा के खेड़ी गांव में ग्रामीणों द्वारा खेड़ी गांव से शहीद हुए हरियाणा पुलिस के बहादुर योद्धा रमेश गोदारा की याद में उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विवेक आई हॉस्पिटल सिरसा से डॉक्टर विवेक गगनेजा की टीम द्वारा निशुल्क आंखों के कैम्प का आयोजन किया गया।

इस कैंप में निशुल्क आँखों की जांच और शुगर की जांच की गई। जिसके तहत 200 शुगर OPD जांच हुई और 100 आँखों की OPD जांच हुई।

Also Read: हरियाणा का टैलेंट.. सिरसा के खेड़ी गांव से निकले कोहिनूर हीरे, बच्चों का टैलेंट देख, हो जाएंगे हैरान

इसमें से 45 को आंखों के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इसमें से 7 मरीजों का ऑपरेशन विवेक आई हॉस्पिटल सिरसा में चल रहा है। बाकि मरीजों का आयुष्मान कार्ड था। 4 मरीज ऐसे थे जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं था और वो ऑपरेशन करवाने में वंचित थे। उनमें से गांव सिकरोड़ी, भादरा, राजस्थान से एक महिला, 1 नेठराना ईंट भट्टे से और 2 फेफना ईंट भट्टे से थे। इनका ऑपरेशन निशुल्क गोदारा परिवार, महेंद्र ज्याणी, कृष्ण ज्याणी और ग्रामीणों द्वारा करवाया गया।

village Khedi

शहीद रमेश गोदारा के परिवार ने आज 41 जरूरतमंदों को गर्म कंबल भी बांटे।

शहीद रमेश गोदारा गांव खेड़ी के रहने वाले थे। साल 2003 में हरियाणा पुलिस में इनकी भर्ती हुई थी। इन्होंने अपने कार्यकाल में ज्यादातर समय हिसार CIA में बिताया। इस दौरान इन्होंने बहुत बड़े-बड़े गैंगस्टरों को ट्रेसआउट करने में हरियाणा पुलिस की मदद की। दिसंबर 2021 में मध्य प्रदेश के एक कुख्यात गैंगस्टर के गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करके ये वापस हिसार आ रहे थे, अचानक इनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट की वजह से इन्हें काफी गंभीर चोटें आई। कुछ दिनों तक इनका अस्पताल में इलाज चला और 6 जनवरी 2022 को ये शहीद हो गए।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it