हरियाणा का टैलेंट, सिरसा के खेड़ी गांव से निकले कोहिनूर हीरे, देखें वीडियो
देखिए बच्चों का अनोखा टैलेंट
बच्चों का टैलेंट देख, हो जाएंगे हैरान
हरियाणा के सिरसा जिला के खेड़ी गांव के सरकारी स्कूल का बच्चों का टैलेंट देख सभी हुए हैरान। इन बच्चों ने इसके लिए बहुत ही कड़ी मेहनत की है। ApnaPatrakar के माध्यम से हम चाहते हैं कि इन बच्चों को हरियाणा राज्य के साथ-साथ पुरे देश में इनके टैलेंट के लिए जाना जाए।
Watch This: सुनिए सिरसा से गांव खेड़ी के नवनिर्वाचित सरपंच सुरेश पूनिया ने गांव के विकास कार्यों को लेकर क्या कहा
ऐसे ही पता नहीं कितना टैलेंट हमारे ग्रामीण क्षेत्र में छुपा हुआ है। कुछ ऐसे बच्चे है जो बिना एक्सपोज़र के अपना टैलेंट शो नहीं कर पाते। इन्हें ढूंढकर सिर्फ तरसना है। इसके बाद ये बच्चे अपने गांव का, जिले का, राज्य का, देश का नाम ऊँचा करेंगे।
Watch This: Fox Nut Farming | मखाना की खेती से किसानों को होगा फ़ायदा । मखाना हल्का, मुनाफा भारी
Tags:
Next Story