Sirsa Zila Parishad Chairman Election: कर्ण चौटाला जीते, मीना रानी बनी वाईस चेयरमैन

भाजपा-जजपा के संयोजक मीनू बेनीवाल कुछ उल्ट-फेर कर सकते हैं, लेकिन मीनू बेनीवाल का भी कोई जादू यहां नहीं चल पाया।

Sirsa Zila Parishad Chairman Election: कर्ण चौटाला जीते, मीना रानी बनी वाईस चेयरमैन
X

कर्ण चौटाला को मिले 12 वोट

हरियाणा के सिरसा जिले में जिला परिषद चेयरमैन का चुनाव खत्म हो चूका है। इनेलो के उम्मीदवार कर्ण चौटाला ने आम आदमी पार्टी के गुरभेज सिंह को हरा दिया है। कर्ण चौटाला सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन बन गए हैं। दूसरी तरफ वाईस चेयरमैन के पद के लिए आजाद उम्मीदवार मीना रानी ने आप उम्मीदवार संदीप कौर को हरा दिया है। मीना रानी को इनेलो पार्षदों का समर्थन मिला।

जिला परिषद चेयरमैन चुनाव में इनेलो के उम्मीदवार कर्ण चौटाला को 12, आम आदमी पार्टी के गुरभेज को 6 वोट मिले। आजाद उम्मीदवार आत्माराम को 1 वोट मिला।

वाईस चेयरमैन के चुनाव में मीना रानी को 13, आप की संदीप कौर को 6 वोट मिले।

कर्ण चौटाला की जीत के बाद चौटाला परिवार से दूसरी बार कोई व्यक्ति जिला परिषद का चेयरमैन बना है। साल 2016 में कर्ण चौटाला वाईस चेयरमैन बने थे।

abhay chautala wishes karan chautala on his win

जीत पर कर्ण चौटाला के पिता अभय चौटाला ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई दी है। ऐसा माना जा रहा था कि, भाजपा-जजपा के संयोजक मीनू बेनीवाल कुछ उल्ट-फेर कर सकते हैं, लेकिन मीनू बेनीवाल का भी कोई जादू यहां नहीं चल पाया।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it