जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में खेड़ी ने लहराया परचम जमाल रहा उपविजेता
शहीद निहाल सिंह स्टेडियम के अंदर जो खेड़ी गांव के द्वारा शहीद रमेश गोदारा के उपलक्ष में करवाया गया था।

जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में खेड़ी ने लहराया परचम जमाल रहा उपविजेता
एक दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन खेड़ी गांव में किया गया था। शहीद निहाल सिंह स्टेडियम के अंदर जो खेड़ी गांव के द्वारा शहीद रमेश गोदारा के उपलक्ष में करवाया गया था। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन बेगराज गोदारा मांगेराम पुनिया ब्लॉक समिति अध्यक्ष व सरपंच सुरेश पूनिया द्वारा किया गया था और समापन अशोक गोयल द्वारा किया गया।
watch this जिला स्तरीय टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैच माधोसिंघाना vs खेड़ी
सिरसा डिस्ट्रिक्ट की 40 टीमों ने इस टूर्नामेंट के अंदर भाग लिया और काफी रोमांचकारी मुकाबले भी देखने को मिले थे। यह टूर्नामेंट सुबह 10:00 बजे चलकर अगली सुबह 3:00 बजे फाइनल मैच हुआ । फाइनल मैच में खेड़ी और जमाल के बीच खेला गया था। यह मैच भी काफी शानदार था।लेकिन फाइनल मैच में खेड़ी गांव ने बाजी मार ली और वो इस डिस्ट्रिक लेवल टूर्नामेंट अपने नाम की .
watch this जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट मैं कागदाना vs माणकदिवाण