डबवाली: लॉयंस क्लब ने मनाया परिवार मिलन समारोह
क्लब प्रधान ने आऐ हुऐ सभी सदस्यों का मंच से स्वागत किया व क्लब द्वारा किऐ जा रहे सामाज सेवा के कार्यों के बारे में बताया.

परिवार मिलन समारोह में कई नए परिवारों ने शिरकत की
लॉयंस क्लब सुप्रीम का परिवार मिलन समारोह गत दिवस एक नीजी होटल में क्लब प्रधान व जोन चैयरमैन डॉक्टर अशवनी सचदेवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरुआत लॉयंस सुमन कामरा, किरण अरोड़ा, अनु कटारिया, डॉ जुही शर्मा, शिपरा मैहता, डॉ.शाईना सेठी द्वारा "इतनी शक्ति हमें देना दाता" प्राथना गाकर की। क्लब प्रधान ने आऐ हुऐ सभी सदस्यों का मंच से स्वागत किया व क्लब द्वारा किऐ जा रहे सामाज सेवा के कार्यों के बारे में बताया और आगे क्लब क्या समाजसेवी कार्य करेगा इसके बारे में भी बताया।
समय बाध्यता का पुरुस्कार अमन चुघ-सुपर्णा चुघ व इन्दरजीत गर्ग को दिया गया। उसके बाद इस समारोह की मेजबानी गुरदीप कामरा ने की।
परिवार मिलन समारोह में नए सदस्य बने डॉक्टर सौरब अरोडा, डॉक्टर शैली सिहं अरोड़ा ने परिवार सहित शिरकत की। वरिष्ठ क्लब सदस्य व जनपद प्रवक्ता गुरदीप कामरा व वरिष्ठ लॉयन संजय कटारिया ने इन्हे लॉयन पिन लगाकर इनका स्वागत किया।
इस मौके पर इन सबके अलावा डॉ स्वाति सचदेवा, राजेश मोंगा-सेवी मोंगा, नरेश गुप्ता-प्रवीन गुप्ता, सुदेश वर्मा-सीमा वर्मा, डॉ दीपक पाहूजा-सुमन पाहूजा, मुनीष गर्ग-रोजी गर्ग, संजीव गर्ग-नीरू गर्ग, अमरिक सिहं गिल-प्रीत गिल, पवन गर्ग-पंकज गर्ग, आशीष मेहता-कणुप्रिया मेहता, आशीष मेहता-शीनू मैहता, डॉक्टर विनय सेठी-डॉ नीरजा सेठी, इन्दरप्रीत सिहं मोंगा-परविंद्र मोंगा, सुनील सिंगला-ज्योति सिंगला, समर्थ चावला-निधि चावला, कुणाल सेठी परिवार सहित उपस्थित थे।