Sirsa: फ्री आई कैंप में तीसरे दिन तक 8199 से अधिक मरीजों की हुई जांच, 98 के हुए सफल ऑपरेशन
कैंप में जांच कराने के लिए नेत्र रोगियों का आना अब भी अनवरत जारी हैै।
31वां फ्री आई कैंप जारी
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम की पावन स्मृति में पिछले 30 सालों से डेरा सच्चा सौदा में विशाल नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 12 दिसंबर से शाह सतनाम जी धाम में 31वां फ्री आई कैंप (विशाल नेत्र जांच शिविर) लगातार जारी है। कैंप के तीसरे दिन समाचार लिखे जाने तक 8199 से अधिक मरीजों की आँखों की जाँच हो चुकी है तथा कैंप में जांच कराने के लिए नेत्र रोगियों का आना अब भी अनवरत जारी हैै।
इसके अलावा ऑपरेशन के दूसरे दिन बुधवार तक 98 मरीजों के सफेद व काला मोतिया के ऑपरेशन हो चुके है तथा ऑपरेशन का सिलसिला लगातार जारी है। ऑपरेशन शाह सतनाम स्पेशलिटी अस्पताल में बनाए गए आधुनिक ऑपरेशन थिएटरों में अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका गर्ग व डा. दीपिका द्वारा किए जा रहे है। वहीं कैंप में सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 के नियमों का पूर्णत: पालन हो रहा है।
शिविर की विशेषता यह है कि यहां न केवल देशभर से स्पेशलिस्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं। वहीं शिविर का लाभ उठाने के लिए आने वाले मरीजों की सेवा का भी बेहतरीन प्रबंध है। मरीजों की सेवा सुश्रूषा के लिए सैंकड़ों की संख्या में शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार व शाह सतनाम स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ सदस्य जुटे हुए है। जो मरीजों की जांच करवाना, खाना खिलाना, चाय-पानी, समय पर दवाई देना और बुजुर्ग मरीजों को बाथरूम आदि ले जाना जैसे सेवा कार्यों को बखूबी कर रहें है।
वहीं जिन मरीजों के आंखों के ऑपरेशन पहले दिन हुए थे, उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। इस दौरान उनको घर के लिए दवाइयां व चश्मे भी फ्री में दिए गए है। कैंप में दी जा रही सुविधाओं से सभी मरीज और उनके साथ आए तीमारदार खुश नजर आ रहे है और डेरा सच्चा सौदा का बारंबार धन्यवाद कर रहे हैं।
कैंप में सेवाएं दे रहे दिल्ली के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रदीप शर्मा ने कहा कि यह कैंप जरूरतमंद नेत्र रोगियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। क्योंकि उन्हें इस प में ऑपरेशन कराने से जहां आर्थिक बचत होती है, साथ में उनके रहने, खाने-पीने के लिए घर जैसा प्रबंध डेरा प्रबंधन द्वारा किया गया है।