सिरसा न्यूज़: शहीद रमेश गोदारा की प्रथम पुण्यतिथि पर गांव खेड़ी में लगेगा निशुल्क आँखों का कैम्प
इस कैम्प में जो वंचित हैं या जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, जिन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई हो, उनका ऑपरेशन निशुल्क करवाया जाएगा।

वंचितों का होगा निशुल्क ऑपरेशन
सिरसा जिला के गांव खेड़ी में ग्रामीणों द्वारा खेड़ी गांव से शहीद हुए हरियाणा पुलिस के बहादुर योद्धा रमेश गोदारा की याद में उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विवेक आई हॉस्पिटल सिरसा से डॉक्टर विवेक गगनेजा की टीम द्वारा निशुल्क आँखों के कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
ये कैम्प 6 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे, शहीद भगत सिंह चौक, गांव खेड़ी, सिरसा में लगेगा। इस कैम्प के निशुल्क आँखों की जाँच और शुगर की जाँच की जाएगी।
इस कैम्प में जो वंचित हैं या जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, जिन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई हो, उनका ऑपरेशन निशुल्क करवाया जाएगा।
Also Read: हरियाणा का टैलेंट.. सिरसा के खेड़ी गांव से निकले कोहिनूर हीरे, बच्चों का टैलेंट देख, हो जाएंगे हैरान
शहीद रमेश गोदारा गांव खेड़ी के रहने वाले थे। साल 2003 में हरियाणा पुलिस में इनकी भर्ती हुई थी। इन्होंने अपने कार्यकाल में ज्यादातर समय हिसार CIA में बिताया। इस दौरान इन्होंने बहुत बड़े-बड़े गैंगस्टरों को ट्रेसआउट करने में हरियाणा पुलिस की मदद की।
इनकी बहादुरी के किस्से दूर-दूर तक मशहूर हैं। हरियाणा पुलिस में रहते हुए भी इन्हें एक पुलिसकर्मी के तरह नहीं बल्कि एक समाज सेवी की तरह जाना जाता रहा है। इन्होंने पुरे इलाके में समाज सेवा के बहुत कार्य किए। लोग इन्हें आज भी इनके द्वारा किए गए समाज सेवी कार्यों की वजह से याद करते हैं।
दिसंबर 2021 में मध्य प्रदेश के एक कुख्यात गैंगस्टर के गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करके ये वापस हिसार आ रहे थे, अचानक इनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट की वजह से इन्हें काफी गंभीर चोटें आई। कुछ दिनों तक इनका अस्पताल में इलाज चला और 6 जनवरी 2022 को ये शहीद हो गए।