डबवाली: टी.बी.मुक्त भारत अभियान के चलते आज संकल्प दिवस मनाया

समय पर इलाज व अच्छी प्रोटीन युक्त खुराक से इस बीमारी से मुक्ति पाई जा सकती है।

डबवाली: टी.बी.मुक्त भारत अभियान के चलते आज संकल्प दिवस मनाया
X

टी.बी मरीजों को डरने की जरूरत नहीं- लॉयन गुरदीप कामरा

सरकार द्वारा चलाऐ जा रहे टी.बी.मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत, आज बस स्टेंड डबवाली पर संकल्प दिवस मनाते हुऐ समान्य हस्पताल के डॉ. राहूल गर्ग व डॉ. सुखवंत सिहं व स्टाफ सदस्यों ने लॉयंस क्लब सुप्रीम, अग्रवाल युवा संगठन व रोटरी क्लब के सहयोग से चल रहें अभियान के अन्तर्गत टी.बी मरीजों को प्रोटीन युक्त राशन किट वितरित की।

इस मौके पर डॉक्टर राहुल गर्ग के नेर्तत्व में सभी ने शपथ ली व संकल्प लिया की वो टी.बी मरीजो के साथ कोई भेदभाव नहीं करेगें और इन्हें समाज के साथ जोड़कर रखेगें और इनका इलाज करवाऐगें।

lions club dabwali

हर तरह की मदद जो उन्हें जरुरत हो करने का प्रयास करेगें। ज्ञात रहे ये सभी संस्थाऐं पिछले पांच-छ महीनों से हस्पताल के सहयोग से टी.बी.मरीजों को फ्री प्रोटीन युक्त राशन प्रदान कर रही हें।

इस मौके पर वरिष्ठ लॉयन गुरदीप कामरा ने कहा कि, अब वक्त बदल गया है, अब टी.बी मरीजों को डरने की जरूरत नहीं, केवल समय पर इलाज व अच्छी प्रोटीन युक्त खुराक से इस बीमारी से मुक्ति पाई जा सकती है। इस मौके पर रोटरी क्लब से वरिष्ठ पत्रकार जयमुनि गोयल, लायंस क्लब सुप्रीम प्रधान व जोन चैयरमैन डॉ. अशवनी सचदेवा, सचिव अमरिक सिहं गिल, परमजीत कोचर, पार्षद समनदीप बराड़, नरपत सिहं, विजय हर्ष, विजयंत शर्मा व वरिष्ठ लॉयन व आढ़ती ऐसोसिएशन के प्रधान गुरदीप कामरा व अन्य उपस्थित थे।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it