सिरसा से खेड़ी गांव के सरपंच सुरेश पूनिया ने गांव के विकास कार्यों के लिए क्या कहा...

लड़कियों के लिए अलग बस की सुविधा देने की कोशिश की जाएगी.

X

जल्द बसों की आवाजाही की समस्या से मिलेगा छुटकारा

सिरसा जिला के गांव खेड़ी से नवनिर्वाचित सरपंच सुरेश पूनिया ने गांव के विकास कार्यों को लेकर कई बातें कहीं।

sarpanch suresh poonia, village khedi

Watch This: सरसों में मरगोजा रोग, गांव खेड़ी, सिरसा


Watch This: Fox Nut Farming | मखाना की खेती से किसानों को होगा फ़ायदा । मखाना हल्का, मुनाफा भारी

उन्होंने सबसे पहला मुद्दा उठाया कि गांव में ट्रांस्पोर्टेशन की बहुत ही समस्या है, इस मुद्दे को प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा, जिससे की जल्द से जल्द इस समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा की लड़कियों के लिए अलग बस की सुविधा देने की कोशिश की जाएगी... और सुनिए उन्होंने क्या कहा ...

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it