SIRSA:-गैंगवार से फिर दहला सिरसा, दो बदमाशों की हत्या
सोमवार शाम को करीब 4:30 बजे गैंगवार में दो युवकों की हत्या कर दी गई।

सिरसा ब्रेकिंग न्यूज़
गैंगवार से फिर सिरसा दहला। हरियाणा के सिरसा जिले में आज शाम को हुई गैंगवार में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और दो युवकों को गोलियों से छलनी कर दिया।जग्गा नाम के एक शख्स ने सोशल साइट पर डाली पोस्ट में लिखा बदला ले लिया। एसपी ने हमलावरों को पकड़ने के लिए 5 टीम गठित की जिले में नाकाबंदी की और हमलावर फरीदाबाद नंबर की गाड़ी में सवार होकर आए थे।
हरियाणा के सिरसा के कालावाली क्षेत्र में सोमवार शाम को करीब 4:30 बजे गैंगवार में दो युवकों की हत्या कर दी गई। जबकि उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दें कि वारदात के कुछ समय बाद ही जग्गा नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा कि बदला ले लिया।सूचना मिलते ही एसपी डॉक्टर अर्पित जैन मौके का मुआयना करने वहां पर पहुंचे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच अलग-अलग टीमें गठित की और जिले के चारों तरफ नाकाबंदी कर दी इसी के साथ पुलिस भी रंजिश के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
शुरुआती जांच से पता चला है कि कालावाली निवासी दीपक उर्फ दीपू पुत्र सीताराम बिंद्र उर्फ दीपू अपने साथी प्रेमजीत और अमन के साथ गाड़ी में सवार होकर देसू रोड की ओर जा रहे थे। रास्ते में रेकी कर रहे बदमाशों ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। उसके बाद बदमाशों ने ना आगे देखा ना पीछे और गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां लगने के कारण गाड़ी में मौजूद दीपक उर्फ दीपू बिंदर उर्फ दीपू की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे हुए प्रेमजीत और अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाश इस भयानक वारदात को अंजाम देते ही अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए और वही आसपास के लोगों का कहना था कि फायरिंग दोनों तरफ से हुई थी।
मरने वालो पर भी चल रहे थे संगीन आरोप
कांलावली निवासी दोनो मृतकों और घायलों पर भी कई अपराधिक केस दर्ज़ है।मृतकों पर हत्या सहित अन्य मामले भी दर्ज थे। वही घायलों पर भी कई प्रकार के केस चल रहे है।