Sirsa News: 220 केवी सब स्टेशन में आया फाल्ट, आधा शहर रहा अँधेरे की चपेट में
शहर में बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही।

3 घंटे रही बिजली गुल
सिरसा के बरनाला रोड पर 220 केवीए सब स्टेशन 33kv स्टेशनों में बिजली की सप्लाई हेतु प्रयोग होता है। इससे आधे सिरसा शहर को सप्लाई दी जाती है। लेकिन कल शाम 6:00 बजे 220 केवीए सबस्टेशन में कंट्रोल पैनल में लगी हुई मशीन खराब हो गई। जिससे आधा शहर अंधेरे की चपेट में आ गया। 220 केवीए के कंट्रोल पैनल खराब हो जाने के कारण 33kv स्टेशन के क्षेत्र में आने वाली बिजली गुल रही। इसके अंतर्गत बाजार का छेत्र कोर्ट कॉलोनी राम कॉलोनी, बरनाला रोड का क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित रही । छेत्र वासियों वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही।220 केवीए बरनाला रोड पर स्थित है। गर्मी शुरू होने से पहले ही बिजली निगम की तरफ से इस तरह शाम के समय 3 घंटे बिजली ना आने से आधा शहर अंधेरे में डूब गया और बाजार की पूरी रोनक ठप रही .
बिजली के अधिकारी ने कहा
बिजली निगम के अधिकारी मोहनलाल जांगड़ा एसडीओ ने बताया कि 220 केवी सब स्टेशन में फाल्ट होने के कारण यह समस्या पैदा हुई है ।जल्दी समस्या का हल कर दिया जाएगा और आगे ऐसी स्थिति ना बने इसके लिए भी निगम हर वक्त तैयार रहेगा ।