सिरसा की CDLU यूनिवर्सिटी में रात को मचा बवाल, छात्राओं ने किया धरना प्रदर्शन

रात करीब साढे़ 9 बजे रजिस्ट्रार और चीफ़ वार्डन आए। इसके बाद छात्राओं ने उनको अपनी समस्याओं के बारे बताया।

सिरसा की CDLU यूनिवर्सिटी में रात को मचा बवाल, छात्राओं ने किया धरना प्रदर्शन
X

हॉस्टल की समस्याओं को लेकर हुआ प्रदर्शन

हरियाणा के सिरसा जिले में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (CDLU) की छात्राओं ने रात को हॉस्टल की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। हॉस्टल वार्डन के नज़रिया और मैस कांट्रेक्टर को बदलने की मांग को लेकर छात्राएं वीसी अजमेर मलिक के घर पर पहुंच गई। छात्राओं ने रात को वीसी के घर के आगे प्रदर्शन किया और धरना दिया। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार राजेश बंसल और चीफ़ वार्डन मोनिका वर्मा पहुंची। उन्होंने छात्राओं को समझाया। इसके बाद छात्राएं वापस आई।

ख़राब खाने को लेकर नाराज़ छात्राएं:
सीडीएलयू की माता हरकी देवी हॉस्टल की छात्राएं पिछले एक महीने से ख़राब खाने, हॉस्टल वार्डन के बिहेवियर को लेकर नाराज़गी जता रही थी। वीसी अजमेर मलिक ने हॉस्टल वार्डन को गर्ल्स स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान करने के आदेश भी दिए। मगर समाधान नहीं हुआ। सोमवार रात को स्टूडेंट्स की मैस मैनेजर के साथ मीटिंग थी। परंतु वे एक घंटे तक इंतजार करती रही। मैस मैनेजर नहीं आई। इसके बाद स्टूडेंट्स हॉस्टल से निकलकर नारेबाजी करते हुए वीसी के घर पर पहुंच गई। छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन, मैस कांट्रेक्टर को बदलने की मांग की और धरना दिया।

रात काे रजिस्ट्रार और चीफ़ वार्डन पहुंचे:
रात करीब साढे़ 9 बजे रजिस्ट्रार और चीफ़ वार्डन आए। इसके बाद छात्राओं ने उनको अपनी समस्याओं के बारे बताया। छात्राएं वहीं पर रात तक धरना देने की मांग पर अड़ी हुई थी। छात्राओं ने कहा कि विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार यदि कोई स्टूडेंट्स हॉस्टल में पूरा महीना खाना खाता है तो उसके 20 दिन के चार्ज लगेंगे। जबकि वार्डन 30 दिनों के चार्ज लगा रही है। इसके अतिरिक्त मैस मैनेजर भी अपनी चहेती लड़की को बनाया है। जिस कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता।

24 घंटे का मांगा समय:
इसके बाद रजिस्ट्रार और चीफ़ वार्डन ने छात्राओं को समझाया और 24 घंटे का समय मांगा। उन्होंने उचित कारवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्राएं अपने हॉस्टल वापिस लौटी। सीडीएलयू की एबीवीपी इकाई के प्रधान सुरेंद्र बैनीवाल ने कहा कि छात्राएं काफ़ी समय से हॉस्टल वार्डन को बदलने की मांग कर रही है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल वार्डन को हॉस्टल न जाने के निर्देश जारी किए है।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it