सिरसा: युवक को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर
SP ने कहा इस मामले से जुड़े हर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार
सिरसा शहर में एक युवक को बाजार में निर्वस्त्र घुमाने के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर को लाइन हाजिर कर दिया है। इंस्पेक्टर धर्मवीर की जगह इंस्पेक्टर अमित बेनीवाल को शहर थाना की कमान सौंपी गई है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि, युवक को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सात आरोपियों भारत नगर निवासी संजू, बस्ती बेगू रोड निवासी यश पटेल, रानियां रोड निवासी गगनदीप, कीर्ति नगर निवासी कमल, जशन निवासी भावदीन, सब्जी मंडी निवासी कर्ण और विशाल को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए हैं।
Watch This: सिरसा के खेड़ी गांव से निकले कोहिनूर हीरे, बच्चों का टैलेंट देख, हो जाएंगे हैरान
उन्होंने कहा कि, इस मामले से जुड़े हर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
नवनियुक्त शहर थाना प्रभारी अमित बेनीवाल ने कहा कि, स मामले में सात आरोपियों को काबू कर लिया गया है। शेष की पहचान कर ली गई है। जल्द ही इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर के किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी।