चौटाला गांव से आज एक और जत्था करनाल के लिए होगा रवाना
Sirsa News

चौटाला गांव के ग्रामीणों का धरना जारी
सिरसा जिला के चौटाला गांव के ग्रामीणों का धरना जारी है। आज चौटाला गांव से किसानों व पूर्व सैनिकों का एक और जत्था करनाल के लिए रवाना होगा। पूनम गोदारा ने कहा कि, चौटाला गांव की बेटियां, किसान, नौजवान खुले आसमान के नीचे लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठे हैं लेकिन मौजूदा सरकार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य बंदोबस्त करने में जुटी है। पक्ष-विपक्ष को एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की फुर्सत नहीं है।
दूसरी तरफ किसान नेता राकेश फगेड़िया ने कहा, पूनम गोदारा तेजा खेड़ा का कार्मिक अनशन शनिवार को चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है। आज रात्रि बच्चों, बुजुर्गों सहित संघर्षरत लोग खुले आसमान के नीचे धरना स्थल पर ही रात गुजारेंगे।
उन्होंने कहा कि, मांगों का निराकरण होने तक वह कार्मिक अनशन पर ही रहेंगे। कल सुबह चौटाला गांव से किसानों-जवानों का एक जत्था करनाल के लिए रवाना होगा। धरना स्थल पर अब लगातार चौटाला गांव सहित इलाके के लोगों का संख्या बल बढ़ेगा।
ग्रामीणों ने कहा कि, डबवाली के उप स्वास्थ्य केंद्र व स्वास्थ्य केंद्रों में जब तक सभी रिक्त पदों को भरा नहीं जाएगा और बच्चों के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच नहीं होगी तब तक वह डटे रहेंगे।