7 दिसंबर से CDLU सिरसा में शुरू होगा युथ फेस्टिवल

युथ फेस्टिवल में पांच दिनों में करीब दो हजार विद्यार्थी अपनी कला और प्रतिभा का कौशल दिखाएंगे। कुल मिलकर 45 प्रतियोगिताएं होंगी.

7 दिसंबर से CDLU सिरसा में शुरू होगा युथ फेस्टिवल
X

युथ फेस्टिवल 5 दिन चलेगा, तैयारियां हुई पूरी

कोरोना काल के बाद चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा में 9वें युथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारतीय कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ युवाओं की ऊर्जा को बढ़ाने के लिए होगा।

युथ फेस्टिवल का शुभारंभ सांस्कृतिक फेरी के साथ होगा और इस फेरी में सभी प्रतिभागी शामिल होंगे। ये फेरी यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से शुरू होगी और यूनिवर्सिटी के MP हॉल पहुंचेगी।

CDLU सिरसा के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि, भारत युवाओं का राष्ट्र है और युवा शक्ति को सही दिशा व दशा प्रदान करना शैक्षणिक संस्थानों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है।

कुलपति अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि, चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को प्रत्येक प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। जीवन में कला एवं संस्कृति की अहम भूमिका होती है। भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे पुरानी व श्रेष्ट संस्कृति है और अनेक राष्ट्रों द्वारा इसका अनुकरण एवं अनुस्सरण किया जाता है।

उन्होंने बताया कि, इस त्रिवेणी युवा महोत्सव में हरियाणा, राजस्थान व पंजाब की संस्कृति के इर्द-गिर्द 45 सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं ललित कला के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें करीब 2 हजार विद्यार्थी कलाकार अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय सहित सीडीएलयू से संबंधित 31 महाविद्यालयों ने पंजीकरण करवाया है।

कुलपति ने बताया कि, युवा महोत्सव को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। अनुशासन को बरकरार रखने के लिए प्रत्येक महाविद्यालय से दो-दो प्राध्यापकों को इवेंट डिसिप्लिन कमेटी में शामिल किया गया है। 7-8 दिसंबर को विद्यार्थियों के विभिन्न इवेंट्स हेतु मल्टीपर्पज हॉल में पांच स्टेज की व्यवस्था की गई है और 9 से 11 तक दो मंचों पर कार्यक्रम होंगे। प्रतिभागियों की प्रतिभा को तराशने तथा मूल्यांकन हेतु पूर्णतः पारदर्शिता बरती जाएगी व 50 से अधिक जजों को नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त 15 से अधिक सदस्यों की बतौर ज्यूरी सदस्य कार्य करेंगे।

बतादें कि, युथ फेस्टिवल के दौरान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से स्टूडेंट्स और स्टाफ की एंट्री आई-कार्ड के आधार पर ही होगी। इसके लिए सुरक्षा कर्मियों को दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं। पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थल बनाए गए हैं।

बतादें कि, युथ फेस्टिवल में पांच दिनों में करीब दो हजार विद्यार्थी अपनी कला और प्रतिभा का कौशल दिखाएंगे। कुल मिलकर 45 प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें से 28 कल्चरल इवेंट्स होंगे, डांस के 6, थिएटर के 5 और म्यूजिक के 17 इवेंट्स होंगे।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it