सिरसा में जिला परिषद चुनाव आज, इनेलो से कर्ण चौटाला मैदान में
सिरसा जिले में कुल 24 सीटें हैं, जिसमें से इनेलो के पास 10, आप के पास 6, भाजपा समर्थित 3, मीनू बेनीवाल समर्थित 2, जजपा समर्थित 1 और आजाद उम्मीदवार 2 हैं।

मीनू बेनीवाल भी उतार सकते हैं उम्मीदवार
हरियाणा के सिरसा जिले में आज जिला परिषद का चुनाव है। सिरसा जिला का जिला परिषद का चुनाव बहुत ही रोमांचक होने वाला है। ऐसा इसीलिए इसीलिए, इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने अपने बेटे कर्ण चौटाला को उम्मीदवार बनाया है। पिछली बार कर्ण चौटाला जिला परिषद के वाईस-चेयरमैन थे। बतादें कि, इनेलो के पास फिलहाल 10 पार्षद हैं और चेयरमैन के लिए उन्हें तीन पार्षदों के समर्थन की जरूरत है।
सिरसा जिले में कुल 24 सीटें हैं, जिसमें से इनेलो के पास 10, आप के पास 6, भाजपा समर्थित 3, मीनू बेनीवाल समर्थित 2, जजपा समर्थित 1 और आजाद उम्मीदवार 2 हैं। बहुमत का आंकड़ा किसी भी दल के पास नहीं है। बहुमत के लिए 13 पार्षदों का होना जरूरी है। आप पार्टी ने किसी भी गुट को समर्थन न देने का एलान किया है।
भाजपा-जजपा संयोजक मीनू बेनीवाल भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतार सकते हैं। जमाल गांव के पूर्व सरपंच नंद लाल बेनीवाल व मौजूदा जिला पार्षद को अपना उम्मीदवार बनाकर आजाद पार्षदों को एक जुट करने में लगे हुए हैं।
साल 1995 से जिला परिषद पर इनेलो का ही कब्ज़ा रहा है। अभय चौटाला सबसे पहले इसके चेयरमैन बने थे। अभय दो बार चेयरमैन रह चुके हैं। इसके बाद डबवाली के पूर्व विधायक सीताराम भी चेयरमैन रह चुके हैं। साल 2016 में इनेलों की रेणू बाला चेयरमैन और अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला वाईस चेयरमैन बने थे।