सोनीपत: स्कूल के सदस्य पर आरोप, फर्जी तरीके से निकलवाई मार्कशीट, 5-6 हजार में छात्रों को दी
प्राचार्य ने संस्था प्रधान व अन्य सदस्यों को अवगत कराने के साथ ही बरोदा थाना में शिकायत दी।

पुलिस ने मामले में किया केस दर्ज
हरियाणा के सोनीपत के गांव बरोदा स्थित ज्ञान किरण पब्लिक स्कूल समिति के सदस्य पर 12वीं कक्षा के छात्रों की फर्जी तरीके से मार्कशीट निकलवाने और उसे छात्रों को 5-6 हजार रुपये में देने का फर्जीवाड़ा सामने आया है। स्कूल के प्राचार्य ने खुद DSP गोहाना को दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के मुकदमा दर्ज कर लिया है।
स्कूल के प्राचार्य संजय पराशर ने DSP गोहाना को शिकायत दी कि, उनके स्कूल की समिति के सदस्य ने फर्जी तरीके से 12वीं कक्षा के छात्रों की मार्कशीट प्राप्त कर ली है। प्राचार्य ने बताया कि, दो अगस्त को वह जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय में स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्रों की मार्कशीट (अंक तालिका) लेने गए थे। वहां जाकर पता लगा कि स्कूल समिति सदस्य जसमेर पहले ही फर्जी हस्ताक्षर व मुहर का प्रयोग कर मार्कशीट ले आए हैं। जब वह उनके पास मार्कशीट लेने गए तो उन्होंने देने से मना कर दिया।
इस पर उन्होंने संस्था प्रधान व अन्य सदस्यों को अवगत कराने के साथ ही बरोदा थाना में शिकायत दी। स्कूल के विद्यार्थी व उनके परिजन मार्कशीट देने की मांग कर रहे हैं।
बाद में कुछ छात्रों से सुनने में आया कि जसमेर उनसे 5 से 6 हजार रुपये लेकर मार्कशीट दे रहा है। उन्हें जसमेर के साथ मार्कशीट की इस खरीद फरोख्त की एक ऑडियो क्लिप भी मिली। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। प्राचार्य ने बताया कि, इससे स्कूल की बदनामी भी हो रही है। उन्होंने मामले में कार्रवाई करने की मांग की।
DSP ने मामले में जाँच के बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। प्राचार्य की शिकायत के बाद बरोदा थाना पुलिस ने मामले में 408, 420 और 483 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।