Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में आधे घंटे में लूट की 3 वारदातें से मचा हड़कंप, पेट्रोल पंप पर पिस्तौल दिखाकर लूट लिए इतने रुपए, ऐसे दिया वारदातों को अंजाम

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में आधे घंटे में लूट की 3 वारदातें से मचा हड़कंप, पेट्रोल पंप पर पिस्तौल दिखाकर लूट लिए इतने रुपए, ऐसे दिया वारदातों को अंजाम
X

Haryana News: हरियाणा के जिले सोनीपत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें दो बदमाशों ने पहले मोटरसाइकिल में 800 रुपए का पेट्रोल डलवाया।

इसके बाद सेल्समैन को रुपए देने की बजाय पिस्तौल तान कर 3 हजार रुपए और लूट कर भाग निकले। वहीं सेल्समैन की शिकायत पर दोनों बदमाशों के खिलाफ थाना बहालगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

30 मिनट के भीतर 2 वारदातें को दिया अंजाम

वहीं इसी बीच गोहाना शहर में 30 मिनट के भीतर बाइक सवार 3 बदमाशों ने लूट की 2 वारदातें अंजाम दी है। पहली वारदात रात 10 बजे के करीब राम नगर में रहने वाले गोविंद के साथ हुई। वह घर के बाहर खड़ा मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। इसी बीच HR-11P-4564 नम्बर की बाइक पर सवार तीन युवक आए और उसका मोबाइल फोन छीन ले गए।

हमला कर पर्स छीनकर हुए फरार

वहीं दूसरी वारदात साढ़े 10 बजे के करीब गांव चिड़ाना के रोहताश के साथ हुई। वह इक्को गाड़ी से गोहाना बस स्टैंड पर सवारी छोड़ने आया था। वह गाड़ी चलाने लगा तो उसी दौरान 3 युवक अचानक से वहां आ गए। युवक उस पर हमला कर उसका पर्स छीन ले गए। पर्स में 1800 रुपए और कुछ डॉक्यूमेंट थे। ये तीनों लड़के HR-11P-4564 नम्बर की बाइक पर फरार हुए।

पुलिस जुटी छानबीन में

गोहाना पुलिस ने दोनों वारदातों को लेकर पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अब पुलिस छानबीन में जुट गई। पुलिस बाइक नंबर की जानकारी भी जुटाई जा रही है। हालांकि पुलिस का मानना है कि ये बाइक चोरी की हो सकती है।

Tags:
Next Story
Share it