कूरियर के नाम हुआ स्कैम, आप भी रहें सावधान
बैंक में जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि 40 हज़ार और 49 हज़ार रुपये एक बैंक खाते में, 4400 हज़ार रुपये एक मोबाइल नंबर पर दर्ज पीपीआई वॉलेट में और 10 हज़ार रुपये जेआरजी बैंक खाते में जाने का पता लगा। उन्होंने इस मामले की पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी व विश्वास घात करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सोनीपत के गांव ककरोई के रहने वाले कारोबारी को झांसे में लेकर खाते से एक लाख तीन हज़ार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को देकर अज्ञात के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी व विश्वास घात का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
गांव ककरोई निवासी रविंद्र कुमार ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह जेपी फायर प्रोटेक्शन इंजीनियरिंग के नाम से फर्म चलाते हैं। उनकी फर्म में एचडीएफसी और एसबीआई के खाते लिंक हैं। 23 अक्तूबर को उनके पास एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका एक पार्सल आया है। उसे प्राप्त करने के लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा गया है। उसे बता दीजिए। उसी समय एक मैसेज भी उनके मोबाइल पर आया। उस समय उनका एक पार्सल आना था। उन्हें लगा कि वही पार्सल आया होगा, उन्होंने उसे ओटीपी बता दिया।
ओटीपी बताने के कुछ देर बाद ही उनके दोनों बैंक खातों से तीन रुपये कटने के मैसेज उन्हें प्राप्त हुए। उन्होंने उस तरफ़ ध्यान नहीं दिया। बाद में 24 अक्तूबर को उनके एचडीएफसी खाते से तीन बार में 49 हज़ार, 40 हज़ार और 10 हज़ार रुपये की निकासी हुई। साथ ही उसी दिन एसबीआई के खाते से 44 हज़ार रुपये निकाले गए। उनके खाते से कुल एक लाख तीन हजार 400 रुपये निकाले गए।
जब बैंक में जाकर पता किया तो 40 हज़ार और 49 हज़ार रुपये एक बैंक खाते में, 44 हज़ार रुपये एक मोबाइल नंबर पर दर्ज पीपीआई वॉलेट में और 10 हज़ार रुपये जेआरजी बैंक खाते में जाने का पता लगा। उन्होंने मामले को लेकर पुलिस थाने फआईआर करवाई। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी व विश्वात घात का केश दर्ज कर लिया है।