कोहरे की वजह से सोनीपत में जीटी रोड पर दो ट्रक आपस में टकराने से लगा 2 किलोमीटर लम्बा कर्फ्यू

जीटी रोड बंद करने के बाद में क्रेन बुलाकर जीटी रोड की रेलिंग को तोड़ कर जाम में फंसे वाहनों को सर्विस रोड के रास्ते निकालने का काम शुरू हुआ।

कोहरे की वजह से सोनीपत में जीटी रोड पर दो ट्रक आपस में टकराने से लगा 2 किलोमीटर लम्बा कर्फ्यू
X

कोहरे की वजह से सोनीपत में जीटी रोड पर दो ट्रक आपस में टकराये

हरियाणा के सोनीपत जिले में सुबह घने कोहरे के कारन हादसे में गन्नौर क्षेत्र में जीटी रोड पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दिल्ली-करनाल जा रही जीटी रोड के एक साइड को बंद करना पड़ा। इसके बाद करीब 1.5 घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। बाद में जीटी रोड की रेलिंग को तोड़ कर वाहनों को सर्विस रोड से निकाला गया। हादसे में 2 व्यक्ति बुरी तरह से ज़ख़्मी हुए हैं।

घने कोहरे से बड़ी परेशानियां:

गन्नौर क्षेत्र में जीटी रोड पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

सोनीपत जिला भी प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह को घने कोहरे में लिपटा रहा। सुबह 7 बजे जिले में विजिबिलिटी मुश्किल से 5 मीटर रही। ग्रामीण क्षेत्र ओर जीटी रोड पर 10 बजे तक कोहरा छाया रहा। शहरी क्षेत्र में भी कोहरे का असर दिखाई दिया ओर सुबह बच्चों को स्कूल और लाेगाें को काम धंधे पर जाम में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। 9 बजे तक विजिबिलिटी 100 मीटर तक रही। इस मौसम के पहले कोहरे में ही लोगों के हाल बुरे हो गए।

गन्नौर के पास की दुर्घटना:

तेज़ कोहरे का असर जीटी रोड पर भी दिखा। इस बीच गन्नौर के पास शिव गंगा ढ़ाबे के सामने कोहरे में कुछ दिखाई न देने से एक ट्रक चालक ने अपने ट्रक को जीटी रोड पर उल्टी साइड चढ़ा दिया। इससे रोड पर आ रहा दूसर तरफ से ट्रक उससे टकरा गया। हादसे के बाद जीटी रोड पर कर्फ्यू लग गया। सूचना के बाद पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। तब तक जीटी रोड पर 2 किलोमीटर लंबा कर्फ्यू लग गया था।

जीटी रोड करना पड़ा बंद:

सोनीपत में जीटी रोड पर दो ट्रक आपस में टकराये

जीटी रोड बंद करने के बाद में क्रेन बुलाकर जीटी रोड की रेलिंग को तोड़ कर जाम में फंसे वाहनों को सर्विस रोड के रास्ते निकालने का काम शुरू हुआ।आपस में टकराए ट्रालों को भी क्रेन की सहायता से हटाने के प्रयास किए गए। हादसा इतनी बुरी तरह से हुआ कि एक घंटे तक तीन क्रेनें भी ट्राले को नहीं हटा पाई। इससे दिल्ली से करनाल जाने वाली जीटी रोड की लाइन को पूरी तरह से बंद कर वाहनों को सर्विस लाइनों से गुजारना पड़ा।

सोनीपत जिले में काफ़ी कोहरे के कारण कई अन्य स्थानों पर भी कुछ वाहन आपस में टकराने की ख़बर मिली है। हालांकि जीटी रोड पर हुए हादसे में ट्राले के चालक और हैल्पर को काफ़ी चोटें आई हैं। उनको अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। अन्य हादसों में वाहनों को नुकसान हुआ है।

सोनीपत कोहरे में लिपटा रहा, लेकिन जिले के लोगों को अब ठण्ड की लहर से काफ़ी आराम है। रविवार रात का तापमान यहां 7.1 डिग्री बताया गया। हालांकि कोहरे के कारण सुबह के समय लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित रही।

apnapatrakar

Tags:
Next Story
Share it