GT vs MI Qualifier-2: अगर अहमदाबाद में बारिश के चलते मैच हुआ रद्द तो यह टीम खेलेगी फाइनल
प्लेऑफ के मैचों के लिए कोई रिजर्व-दिन नहीं दिया जाता है। यह सुविधा केवल फ़ाइनल मैच के लिए रहती है.

GT vs MI Qualifier-2: अगर अहमदाबाद में बारिश के चलते मैच हुआ रद्द तो यह टीम खेलेगी फाइनल, पिछले दो या तीन दिन से बारिश का जो हॉल है उसने सब की चिंता बड़ा रखी है . वहीं इसका असर आईपीएल के क्वालीफ़ायर पर भी देखने को मिल सकता है.
आईपीएल 2023 में आज क्वालिफायर-2 में MI और GT आज दोनों टीमो के बिच कांटे की टककर देखने को मिलेगी। अब तक दोनों टीमें तीन बार एक दूसरे के साथ मैच खेल चुकी है।
मुंबई का पलड़ा हेड टु हेड में गुजरात के मुकाबले झुका हुआ है। उसने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं, जबकि गुजरात को सिर्फ एक मैच ही जीत पायी है। हालांकि, मौसम का वार रहा और अगर अहमदाबाद में बारिश होती है तो गुजरात का पक्ष मजबुटी रहेगा . लेकिन . . . . .
बारिश से इस टीम पर पड़ेगा फर्क
वैसे तो बारिश होने पर एक्स्ट्रा टाइम रखा जाता है। बारिश रुकने का वेट भी किया जाता है और फिर यह सुनिश्चित किया जाता है की कम से कम दोनों टीमों को पांच ओवर का मैच खिलाया जाये।
अगर फिर भी बारिश नहीं रुकती है प्लेइंग कंडीशन खत्म होने के आसपास बारिश रुकती है तो सुपरओवर के चलते भी मैच का नतीजा निकाला जा सकता है। प्लेऑफ के मैचों के लिए कोई रिजर्व-दिन नहीं दिया जाता है। यह सुविधा केवल फ़ाइनल मैच के लिए रहती है.
ऐसे में उसी दिन मैच के अंजाम पर फैसला होना तय है। उस के बाद टीम का रिजल्ट चाहे कुछ भी रहे चाहे, लेकिन आज के मैच में बारिश होती है तो इस टीम को ज्यादा फायदा पहुँचने वाला है .
अगर किसी भी तरह का खेल नहीं हो पाता है तो लीग राउंड में दोनों टीमों की स्थिति से विजेता का फैसला होगा। यानी कौन सी टीम लीग राउंड के दौरान कौन से स्थान पर रही थी।
इस हिसाब से गुजरात को काफी फायदा पहुँचने वाला है और उसे बैठे बिठाये जीत मिल जायगी .वह टीम अगले राउंड में पहुंच जायगी। यानी गुजरात को इसमें फायदा होगा, क्योंकि वह अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी।
वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही थी। गुजरात को अंक तालिका में शीर्ष पर रहने का फायदा होगा और वह फाइनल में पहुंच जाएगी।
अपना पत्रकार