भारतीय बोलरों ने टेके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने घुटने
भारतीय टीम छटी बार 10 विकेट से हारी है।क्रिकेट के इतिहास में कभी ना भूलने वाली इस हार की इबारत ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर तेज गेंदबाजों ने लिखी।

भारतीय टीम के बॉलर आज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए। भारतीय टीम का एक भी बोलो ऐसा नहीं था जिसने सफलता हासिल की हो। पहली बार ऐसा हुआ है जब वनडे मैच में कोई टीम 11 ओवर मे ही जीत हासिल कर ली हो।भारत को अब तक की क्रिकेट के इतिहास की सबसे करारी हार आज वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम ने दिखाई है। ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 234 बॉल शेष रहते हुए भारत को वनडे मैच में हरा दिया है। आपको बता दें कि पिछला रिकॉर्ड 212 बाल शेष रहते हुए जीत का था।जिसे आस्ट्रेलिया ने 234 बॉल शेष रहते हुए भारत को हराकर क्रिकेट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी हार के रूप में दर्ज कर दिया है। भारतीय टीम छटी बार 10 विकेट से हारी है।क्रिकेट के इतिहास में कभी ना भूलने वाली इस हार की इबारत ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर तेज गेंदबाजों ने लिखी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने काफी सटीक बोलिंग करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड ने नाबाद 51 व मिचेल मार्श ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने 121 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से विजय दिलाई। विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने घुटने टेकती हुई नजर आई। भारतीय टीम ने कुल 117 रन पर अपने सभी विकेट खो दिए थे और ऑस्ट्रेलिया को 118 रन का टारगेट दिया। जो ऑस्ट्रेलिया टीम ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। भारतीय टीम के टॉप 6 बल्लेबाजों में से कोई भी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छु पाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमं गिल मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केएल राहुल ने 9 रन बनाए और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया आज आक्रमण के मूड में थे। मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से बोलिंग करते हुए 8 आवर डालें और 5 विकेट हासिल किए। वहीं एबाट ने 6 ओवर डाले और तीन विकेट लिए व एलिस ने 5 ओवर डाले और दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया लक्ष्य
भारत द्वारा पहले बैटिंग करते हुए आस्ट्रेलिया टीम को 118 रन का छोटा सा लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड और मिचेल मार्च बैटिंग करने उतरे। भारत के सभी बॉलर इनके सामने फीके नजर आए। ऑस्ट्रेलिया टीम के दोनों बल्लेबाजों ने आते ही आक्रमण करना शुरू कर दिया। भारत ने मात्र 11 ओवर में छः बॉलर बदल लिए। लेकिन कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सका। अंत में 234 बोल शेष रहते हुए केवल 11 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया टीम के दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
यह ऐसा इतिहास लिखा गया है इसे कोई भी भारतीय कभी भी याद नहीं रखना चाहेगा /
Tags:
Next Story