IPL 2023: विराट से पंगा लेकर प्रसिद्धि पाना नविन उल हक को पड़ा महंगा, मुंबई की टीम ने किया ट्रोल
इस मुकाबले में नवीन उल हक काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और मुंबई इंडियन के 3 स्टार प्लेयर के विकेट लिए।

IPL 2023: विराट से पंगा लेकर प्रसिद्धि पाना नविन उल हक को पड़ा महंगा, इस आईपीएल सीजन में सबसे जयादा चर्चा में रही है वो है नविन उल हक़ और विराट कोहली की फाइट .
नवीन उस वक्त ट्रोल होने लगे जब उन्होंने आरसीबी और मुंबई इंडियन के बीच खेले गए एक ग्रुप मुकाबले में अपने टीवी के सामने रखें मैंगो की फोटो शेयर की, अब लखनऊ के मैच हारने के बाद लोग अजीबोगरीब मीम बनाकर ट्विटर पर ट्रेंड करा रहे हैं.
यहां तक की कल रात मैंगो शब्द इतना ज्यादा ट्रेंड कर गया कि लखनऊ टीम के ऑफिशल अकाउंट से उसे म्यूट करना पड़ा. एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियन से लखनऊ जॉइंट्स को 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इस मुकाबले में नवीन उल हक काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और मुंबई इंडियन के 3 स्टार प्लेयर के विकेट लिए।
मुंबई के प्लेयर ने भी किया ट्रोल
नवीन को ट्रोल करने का सिलसिला यहीं तक नहीं रुका और उन्हें मुंबई के प्लेयर ने भी ट्रोल किया। वोहरा ने अपने ऑफिशल अकाउंट से एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने टेबल पर 3 आम रखे हुए हैं और वो और उनके साथी खिलाड़ी बापू के बंदर बने हुए हैं।
मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ी संदीप वॉरियर, विष्णु विनोद और कुमार कार्तिकेय ने सोशल मीडिया पर आम की तस्वीरों के साथ गांधी जी के तीन बंदर यानी की बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो और बुरा मत कहो वाले पोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सफर यही लखनऊ टीम का खत्म हो गया. इस मैच के अंदर मुंबई की टीम ने 183 रन का लक्ष्य लखनऊ की टीम के सामने रखा था, लेकिन लखनऊ की पूरी टीम 101 रनों पर सिमट गई.
वही इस हार का जिम्मा लखनऊ टीम के कप्तान कुणाल पांड्या ने अपने सिर पर लिया है. वही गौतम गंभीर ने तो इसे बचपना कह दिया उन्होंने कहा की यह तो आपस के अंदर रन लेते वक्त बच्चों की तरह टकराकर गिर रहे थे ऐसे में लखनऊ को जीतना काफी मुश्किल था।
अपना पत्रकार