Mausm Update: राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट , जानें मौसम पूर्वानुमान

Mausm Update: राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट , जानें मौसम पूर्वानुमान
X

Mausm Update:: 26 मई - ♦️ORANGE ALERT: आज भी राज्य के उत्तरी भागों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, नागौर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, तेज अंधड़, 50 से 60 Kmph, तेज बारिश तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है।

- बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में 27 मई को भी आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा।

- 28 मई से एक और नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होगी। इस दौरान तेज अंधड. 50 से 70 Kmph तेज हवाएं, तेज बारिश, और कहीं-कहीं वज्रपात ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना बनी रहेगी।


Next Story
Share it