आप बच सकते हैं तो बच्चे जरूरी सूचना :सोशल मीडिया ठग

आप बच सकते हैं तो बच्चे जरूरी सूचना:
परिचित की डीपी लगा मदद के नाम पर सोशल मीडिया पर मैसेज भेज रुपए मांग रहे हैं सोशल मीडिया ठग. सोशल मीडिया व्हाट्सएप या फेसबुक पर अपने परिचित की डीपी लगे नंबर से मदद के नाम पर रुपए मांगने के लिए आपके पास एक मैसेज आएगा तो ऐसे में आप सावधान हो जाएं किसी को भी बिना वेरीफाई किए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं करें जैसे कि फोन पे ,गूगल पे ,amazon.pay एयरटेल पे,अन्य भी यूपीआई अकाउंट से ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाशों ने रुपए एंड रेखा यह नया तरीका खोज लिया है। वह मोबाइल नंबर जुटाने के लिए मोबाइल चोरी करते हैं या लूट रहे हैं। पिछले कई दिनों से यह सोशल मीडिया गैंग इस प्रकार के ठगी को अंजाम दे रही है किसी भी जानकार का फेसबुक व्हाट्सएप पर आपको s.m.s. आए की मुझे कुछ पैसों की जरूरत है तो अगले के हाभीं भरने पर पहले तो उससे मोटी रकम की डिमांड करते हैं फिर उसे बोलते हैं कि जितना पैसा आपके पास है दे दे मैं किसी इमरजेंसी में हूं जैसे कि मैं हॉस्पिटल में हूं या मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। या मेरा कोई रिलेटिव को पैसों की सख्त जरूरत है। जिस वजह से मुझे पैसों की जरूरत है। और यह सभी बातें s.m.s. के द्वारा की जाती है। और सामने डीपी अपने रिलेटिव की देखकर सामने वाला जितने पैसे उसके अकाउंट में होते हैं। उन्हें अपना समझ कर दे देता है। लेकिन इस टाइम में बिना कंफर्म किए किसी को ऑनलाइन पेमेंट ना दे और अपने साथ होने वाली लूट से बच्चे।
न लोकेशन शेयर करते न कॉल उठाते हैं
बदमाश रुपयों को ऑनलाइन ही ट्रांसफर करने के लिए बोलते हैं अगर आप कहते हो कि अभी रुपए कम है तो वह अभी जितने हैं उतने ही ट्रांसफर कर दो बदमाश को यह भी पता होता है कि आप कहां से बोल रहे हो इसलिए वह अपना पता आपसे बहुत ज्यादा दूर का बताता है। और आप उस नंबर पर कॉल करते हो तो वह कॉल नहीं उठाता है। और मैसेज कर कर कॉल ना उठाने का कोई ना कोई बहाना बनाता है और वह अपनी लोकेशन भेज शेयर नहीं करता है।