China Protests: पिछले एक दिन में चीन में कोरोना के 40 हजार केस, विरोध प्रदर्शन दौरान उठी जिनपिंग के इस्तीफे की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि, बस बहुत हो गया वे लॉकडाउन को ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।

कुछ लोग कर रहे मौन प्रदर्शन
चीन में कोरोना की लहर बढ़ती ही जा रही है। चीन में पिछले 24 घंटों में 40000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। ऐसे आंकड़े लगातार पिछले पांच दिनों से ऐसे ही आ रहे हैं। चीन की राजधानी बीजिंग में ही पिछले 24 घंटे में चार हजार मामले सामें आए हैं। इस संकट को देखते हुए लॉकडाउन के समय में वृद्धि और सख्ताई की जा रही है। ऐसे में लोग भड़क गए और सैंकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतर आए।
लोग सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। शंघाई में भी जमकर विरोध हुआ। बीजिंग में ही कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला, जहां हजारों की संख्या में लोग केंद्रीय शहर में लियांगमाहे नदी के पास एकत्रित हुए।
जीरो Covid -19 लॉकडाउन पालिसी के चलते लोगों में काफी गुस्सा है। लोग चीन में जिनपिंग सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन के चलते कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि, बस बहुत हो गया वे लॉकडाउन को ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। कुछ लोगों ने तो मौन विरोध प्रदर्शन भी किया। कुछ लोगों ने तो जिनपिंग को इस्तीफा देने तक के लिए कह दिया।
चीन की राजधानी बीजिंग में सिंघुआ विश्वविद्यालय और नानजिंग में संचार विश्वविद्यालय में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की चिंगारी धीरे-धीरे पुरे चीन में फैलती जा रही है। लोग लंबे समय तक लॉकडाउन और कोविद प्रश्नों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं।